Advertisment

बच्चे की भविष्य को लेकर न हो चिंतित, LIC की इस खास पॉलिसी का उठाएं लाभ

LIC ने बच्चों की भविष्य के लिए 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' योजना लेकर आया है

author-image
Sushil Kumar
New Update
बच्चे की भविष्य को लेकर न हो चिंतित, LIC की इस खास पॉलिसी का उठाएं लाभ

Do not worry about the future of the child raise the LIC advantage

Advertisment

हर कोई अच्छे लाइफ स्टाइल के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं. ताकि उनका जीवन उज्ज्वल हो. हर किसी का एक ड्रीम होता है कि अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाए, अच्छा जीवन दे. ताकि बच्चे का भविष्य अच्छा हो. इसके लिए LIC आपके लिए एक अनोखा योजना लाया है. यह योजना बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

यह भी पढ़ें - VIDEO: आलिया भट्ट ने छोड़ा पेरेंट्स का घर! इस खास शख्स के साथ नए घर में होंगी शिफ्ट

इस पॉलिसी की 5 महत्वपूर्ण बातें

(1) बच्चे की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है तो पात्रता हैं

(2) बच्चे की अधिकतम आयु 12 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

(3) न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपये

(4) अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं

(5) प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर का विकल्प उपलब्ध है

पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा. पॉलिसी मैच्योरिटी के समय (बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर) पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा. पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - मां ने नाले में फेंक दी थी अपनी मासूम बच्ची, आवारा कुत्तों ने बचाया


एलआईसी की 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' की चिल्ड्रन्स डे के मौके पर पॉलिसी को लॉन्च किया था. ताकि बर बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो.

HIGHLIGHTS

  • LIC ने लाया खास स्कीम
  • बच्चों की भविष्य के लिए बेहतर स्कीम
  • 12 साल से कम उम्र के बच्चे ले सकते हैं लाभ
better life policy maker new children money back plan Life Insurance Corporation lic
Advertisment
Advertisment
Advertisment