व्हाट्सएप (Whatsapp) आज के समय में एक ऐसा माध्यम बन गया है. जिस पर हम फट से किसी से भी बातें कर लेते हैं. साथ ही कोई तस्वीर या वीडियो भी शेयर कर लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने भारतीय अकाउंट बैन करने शुरू कर दिए हैं. यहां तक कि दिसंबर के महीने में अब तक करीब 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन कर दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो आपका भी व्हाट्सएप (Whatsapp) अकाउंट बैन किया जा सकता है.
दरअसल, हाल ही में व्हाट्सएप (Whatsapp) के स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि ऐप ने आईटी नियमों 2021 के तहत अपनी सातवीं कम्प्लाएंस रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत ऐप ने 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए उन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. जिसके जरिए फर्जी डाटा फैलाया जा रहा था. ऐसे में लोगों को ठगी से लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जिसको देखते हुए आप भूल से भी किसी तरह के फर्जी डाटा शेयर न करें, वरना आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है.
स्पोक्सपर्सन ने साथ ही बताया कि व्हाट्सएप (Whatsapp) पर चल रहे इन अकाउंट्स को ऐप खुद भी मिटा सकता है, क्योंकि ऐप पर 'एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड' सर्विस (End-to-End Encrypted Service) मौजूद है. ऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार पैनी नज़र बनाए हुए है. जिसमें वे हर राज्य की टेक्नोलॉजी, एक्सपर्ट्स और डाटा साइटिस्ट का भी सहारा ले रहे हैं. कंपनी ने बताया कि उन्हें फेक अकाउंट से जुड़ी करीब 528 शिकायतें मिली थी, जिनमें से 24 पर उसी दौरान कार्रवाई की गई.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप (Whatsapp) के अलावा फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी फेक अकाउंट से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं. जहां फेसबुक पर 13 कैटिगरी में कुछ 19.3 मिलियन से ज्यादा खराब कंटेंट देखने को मिले. वहीं, इंस्टाग्राम भी इस मामले में पीछे नहीं रहा. जहां 12 कैटिगरी में करीब 2.4 मिलियन के आसपास खराब कंटेंट से जुड़ी कम्प्लाएं रिपोर्ट मिली है.