logo-image

होली पर घर जाने को टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान न हों, 402 ट्रेनें चलाने जा रहा रेलवे

होली में अपने स्थायी घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे 402 स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये स्पेशल ट्रेनें देश के कई सेक्टर में चलाई जाएंगी.

Updated on: 06 Mar 2020, 08:49 AM

नई दिल्‍ली:

होली में अपने स्थायी घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे 402 स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये स्पेशल ट्रेनें देश के कई सेक्टर में चलाई जाएंगी. जिन रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, वे हैं दिल्ली-पटना, दिल्ली-छपरा, पुणे-चंडीगढ़, चंडीगढ़-गोरखपुर, मुंबई-वाराणसी, मुंबई-पटना, मुंबई-उडुपी, मुंबई-गया, मुंबई-बरौनी, अहमदाबाद-पटना, गांधीधाम-भागलपुर, हावड़ा-गोरखपुर, लखनऊ-कोलकाता,रांची-पटना, सिकंदराबाद-पटना, श्री माता वैष्णो देवी (कटरा)-वाराणसी और गांधीधाम-लखनऊ. इसके अलावा अनारक्षित कोचों में पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के जवानों को लगाया गया है, ताकि होली के दौरान भीड़भाड़ होने की वजह से किसी यात्री को असुविधा ना हो.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ गहरी साजिश के तहत कराए गए दिल्ली में दंगे : भूपेंद्र यादव

रेलवे बताया है कि रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. रेलवे के परिचालन के लिए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि रेलवे के परिचालन में किसी प्रकार की कोई बाधा पैदा ना हो.

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नंबर 04022/04021 आनंद विहार (टर्मि.)-पटना एसी एक्सप्रेस ट्रेन- होली स्पेशल 8 मार्च को आनंद विहार से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 17.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में पटना से आनंद विहार एसी एक्सप्रेस 8 मार्च को पटना जंक्शन से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी.

यह भी पढ़ें : IB का अलर्ट: गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेताओं पर हो सकता है हमला

04074/04073 दिल्ली से वाराणसी स्पेशल ट्रेन- नई दिल्ली से वाराणसी के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 04074 नंबर ट्रेन 3 से 11 मार्च तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से चलेगी. इसके अलावा काशी से 4 मार्च से 11 मार्च तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. इसमें 3 टियर वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच होंगे. इस ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर होगा.

04401/04402 आनंद विहार (टर्मिनल) से माता वैष्णो देवी कटरा-ट्रेन नंबर 04401 आनंद विहार से वैष्णो देवी के लिए सोमवार और गुरुवार को 2 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी. दूसरी तरफ वैष्णो देवी से आनंद विहार के लिए ट्रेन 04402 3 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू-तवी और ऊधमपुर स्टेशन पर होगा.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद

04044/04043 आनंद विहार (टर्मि.) से गया विशेष एक्सप्रेस ट्रेन- 04044 आनंद विहार (टर्मि.) से 9 मार्च को गया के लिए और 04043 गया से 9 मार्च को आनंद विहार (टर्मि.) के लिए खुलेगी. इस ट्रेन में 2 टियर, 3 टियर शयनयान और सामान्य कोच होंगे. यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. भभुआ रोड, सासाराम जं. और डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रुकेगी.