logo-image

दिवाली स्पेशल ट्रेन से सफर होगा आसान, जानें डिटेल्स

Diwali Special: दिवाली के महज तीन दिन ही बचे हैं. ऐसे में दूर-दराज नौकरी करने वाले लोग अपने घर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं. पर कई बार सीट न मिलने के चक्कर में वह अपने घर देर से पहुंच पाते हैं.

Updated on: 31 Oct 2021, 06:30 PM

highlights

  • छठ और दिवाली के मद्देनजर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन 
  • बिहार के लोगों को मुख्य रुप से मिलेगी सुविधा 
  • त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी यात्रियों की भीड़ 

नई दिल्ली :

Diwali Special: दिवाली के महज तीन दिन ही बचे हैं. ऐसे में दूर-दराज नौकरी करने वाले लोग अपने घर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं. पर कई बार सीट न मिलने के चक्कर में वह अपने घर देर से पहुंच पाते हैं. इन्ही सब बातों के ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने दिवाली स्पेशल ट्रेनें (Chhath Diwali Special Train) चलाने का फैसला लिया है. जिसके बाद लाखों यात्रियों को अपने घर समय से पहुंचने कु सुविधा मिलेगी. खासकर बिहार के लोगों रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई है. जिसके बाद यात्रियों काफी फायदा मिलने वाला है. दिल्ली से अपने घरों को पहुंचने वाले लोगों को आनंद विहार और पटना के बीच गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. 

यह भी पढें :Alert:कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली अंड़ा, हो सकते हैं अपंग

जानें डिटेल्स 
आनंद विहार स्टेशन से गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट (01684) रात 11 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर पटना पहुंचेगी. पटना जंक्शन से ये ट्रेन (01683) शाम 05 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी जो अगले दिन सुबह 09 बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ये ट्रेन 29 अक्टूबर से चलाई जा रही है जो सात नवंबर तक चलेगी. बीच आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलेगी. इकॉनमी एसी डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं. और दानापुर स्‍टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी.

मुंबई से भागलपुर के बीच स्पेशल
मुंबई से भागलपुर के फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (09185/09186) 30 अक्टूबर, छह नवंबर, 13 और 20 नवंबर को खुलेगी. भागलपुर से यह ट्रेन दो, नौ, 16 और 23 नवंबर को खुलेगी. ट्रेन सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए मुंबई जाएगी.


लटीटी से समस्तीपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन
01243-01244 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल एलटीटी से एक नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी. समस्तीपुर से तीन नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन मुजफ्फरपुर, प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी.