हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: दूसरी शादी होने तक तलाकशुदा महिला पाएगी गुजारा भत्ता

उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने अहम फैसले में कहा है कि तलाकशुदा महिलाओं को दूसरी शादी तक गुजारा भत्ता दिया जाना चाहिए. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुस्लिम महिलाओं के हक में महत्वपूर्ण फैसला...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Muslim Lady

तलाकशुदा महिला को गुजारा भत्ते का अधिकार( Photo Credit : File)

उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच (Lucknow High Court Bench) ने अहम फैसले में कहा है कि तलाकशुदा महिलाओं को दूसरी शादी तक गुजारा भत्ता दिया जाना चाहिए. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुस्लिम महिलाओं के हक में महत्वपूर्ण फैसला देते हुए तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता देने की बात कही है. कोर्ट ने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत पति से गुजारा भत्ता पाने का पूरा अधिकार है.

Advertisment

इद्दत की अवधि के बाद भी मिलना चाहिए गुजारा-भत्ता

लखनऊ बेंच ने इस अहम फैसले में कहा है कि मुस्लिम महिलाएं इद्दत की अवधि के बाद भी इसे प्राप्त कर सकती हैं. हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि तलाकशुदा महिलाओं को यह अधिकार तब तक है जब तक वे दूसरी शादी नहीं कर लेतीं. जस्टिस करुणेश सिंह पवार ने यह फैसला एक मुस्लिम महिला की ओर से दाखिल आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर दिया. साल वर्ष 2008 में दाखिल इस याचिका में प्रतापगढ़ के एक सेशन कोर्ट के 11 अप्रैल 2008 के आदेश को चुनौती दी गई थी. सेशन कोर्ट ने लोअर कोर्ट के 23 जनवरी 2007 को पारित आदेश को पलटते हुए कहा था कि मुस्लिम वीमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन डिवोर्स) एक्ट 1986 के आने के बाद याची व उसके पति का मामला इसी अधिनियम के अधीन होगा.

हाई कोर्ट ने बदला सेशन कोर्ट का फैसला

सेशन कोर्ट ने कहा था कि उक्त अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत ही मुस्लिम तलाकशुदा महिला गुजारा भत्ता पाने की अधिकारी है. ऐसे मामलों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 लागू नहीं होती. हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट के इस फैसले को रद्द करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शबाना बानो मामले में 2009 में दिए गए निर्णय के बाद यह तय हो चुका है कि मुस्लिम तलाकशुदा महिला को CRPC की धारा 125 के तहत इद्दत की अवधि के बाद भी गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है. जब तक कि वह दूसरी शादी नहीं कर लेती. कोर्ट ने इस फैसले के साथ याचिका मंजूर कर ली.

HIGHLIGHTS

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच का अहम फैसला
  • मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता पाने का अधिकार
  • इद्दत की अवधि बीतने के बाद भी भत्ता मिलेगा

Source : News Nation Bureau

allahabad high court इद्दत उच्च न्यायालय Muslim woman Divorced Muslim woman तलाकशुदा महिला लखनऊ बेंच
      
Advertisment