logo-image

Delhi: अब इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ...दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी

Delhi: केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है...लोकसभा चुनाव से एन पहले मोदी सरकार ने दिल्ली में दो मेट्रो कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है

Updated on: 13 Mar 2024, 04:05 PM

New Delhi:

Delhi Metro:  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने दिल्ली में दो नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी है. आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा. लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 8 स्टेशन होंगे. दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. देश की राजधानी में बड़ा नेटवर्क है. 945 किलोमीटर लाइन काम कर रहा है और 919 किलोमीटर का नेटवर्क पर काम चल रहा है. दो कॉरिडोर लाजपत नगर से साकते G ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रपस्थ तक लाइन को मंजूरी मिली है.  2029 तक इसे पूरी कर लिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि 'आज दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी. इसमें आठ स्टेशन होंगे.'' दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक, यह करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी। यह मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी..."

Delhi: अब इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ...दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...