Advertisment

Delayed Trains: कोहरे से यातायात ठप, 100 से अधिक ट्रेनें लेट... देखें सूची

Delayed Trains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delayed Trains

Delayed Trains( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Delayed Trains: यात्रीगण कृपया ध्याान दें...कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से देश में तमाम ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसके साथ कई ट्रेनों को कैंसिल तो कइयों का रूट बदल दिया गया है. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो स्टेशन पर पहुंच जाएं लेकिन आप की ट्रेन निर्धारित समय पर न पहुंचे. ऐसे में आपको घंटों स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ सकता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, आखिर ठंड से राहत कब?

भीषण ठंड से कांप रहा पूरा उत्तर भारत

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासकर उत्तर भारत में भयंकर शीतलहर चल रही है. इसपर कोहरे की मार ने लोगों की समस्या को चार गुना बढ़ा दिया है. कोहरे और ठंड की डबल मार ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे की सबसे ज्यादा मार ट्रैफिक पर पड़ी है. नतीजतन कई ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल चल रही हैं तो कई अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. आज यानी शुक्रवार को भी राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Traffic Challan: हेलमेट न पहनने पर भी नहीं कटता इनका चालान, देखकर भी कुछ नहीं कर पाती पुलिस

राजधानी दिल्ली से लेट रवाना होने वाली ट्रेनें

  • -हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस
  • -नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • -हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस
  • -पुरानी दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस
  • -नई दिल्ली-मोगा इंटर सिटी एक्सप्रेस
  • -नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • -हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस
  • -भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • -हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस
  • -नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस
  • -नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस
  • -नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 
  • -हजरत निजामुद्दीन-सीएसएमटी मुंबई राजधानी 
  • -नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस
  • -बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस
  • -मालदा टाउन-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस
  • -बरौनी-नई दिल्ली हसमफर क्लोन एक्सप्रेस
  • -हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस
  • -बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • -लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस
  • -रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • -अयोध्या छावनी-आनंद विहार टर्मिनल
  • -गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
  • -सीएसएमटी मुंबई-फिरोजपुर मेल
  • -कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस

Source : News Nation Bureau

Railways Cancelled Trains List IRCTC cancelled trains list Cancelled Trains List Delayed Trains Delayed Trains list IRCTC Can UP Cancelled Trains Indian Railway Cancelled Trains Cancelled Trains List Today indian railways cancelled trains cancelled trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment