Da Hike: 2.50 सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार, 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: अगर आप हरियाणा में राज्य कर्मचारी (state employee)हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हरियाणा की खट्टर सरकार (Khattar government of Haryana) ने कर्मचारियों के लिए सबसे पहले खजाने के मुंह खोल दिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
da hike

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

7th Pay Commission: अगर आप हरियाणा में राज्य कर्मचारी (state employee)हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हरियाणा की खट्टर सरकार (Khattar government of Haryana) ने कर्मचारियों के लिए सबसे पहले खजाने के मुंह खोल दिया है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. यानि अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Da Hike) 38 के स्थान पर 42 फीसदी मिलेगा. जिससे राज्य के सभी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिलेगा. जैसे ही महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की खबर कर्मचारियों ने सुनी, चेहरे पर खुशी साफ दिखने लगी. साथ ही खट्टर सरकार का आभार भी व्यक्त किया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PhonePe से खरीदें सोना और पाएं 500 रुपए तक कैशबैक, अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर

1 जनवरी 2023 होगा बढ़ा हुआ डीए काउंट

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दोहरी खुशी एक साथ दी है. डीए 42 फीसदी करने के साथ उसकी काउंटिंग 1 जनवरी 2023 से करने के आदेश जारी किये हैं. यानि जनवरी से अप्रैल तक का भत्ता एक साथ एरियर के रूप में कर्मचारियों के खाते में डाला जाएगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक हरियाणा में कुल 4 लाख 45 हजार 346 स्वीकृत पद हैं. लेकिन  2 लाख 62 हजार 849 पदों पर ही लोग जॅाब कर रहे हैं. शेष पद अभी खाली चल रहे हैं. 

मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र

राज्य के मुख्य सचिव वित्त ने डीए में बढोतरी के लिए पत्र जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिया है कि इसी माह एरियर रूप में कर्मचारियों को लाभ दिया जाए. साथ ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाए. वहीं आपको बता दें कि विगत 24 मार्च को केन्द्र सरकार ने भी लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में पिछले माह ही इजाफा किया है. अब केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को भी 42 फीसदी ही महंगाई भत्ता देय है.  केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से ही महंगाई भत्ता लागू किया है.

HIGHLIGHTS

  • देश में सबसे पहले हरियाणा सरकार ने दिया राज्य कर्मचारियों को तोहफा
  • महंगाई भत्ता 38 से बढ़ाकर किया 42 फीसदी, सैलरी में होगा इजाफा
  • राज्य कर्मचारियों के चेहरे पर दिखी मुस्कान, सरकार का जताया आभार 

Source : News Nation Bureau

da latest news today 2023 in hindi da latest news today in hindi da hike news today Dearness Allowance DA Hike 7th Pay Commission
      
Advertisment