Cyber Fraud: देश में जैसे-जैसे डिजिटली काम-काज बढ़ रहा है. वैसे ही चुनौतियां भी कम नहीं हो रही है. अब साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका खोजा है. पहले बैंक खाता धारकों को निशाना बनाया जाता था. लेकिन अब टेक्सपेयर्स के अकाउंट खाली किये जा रहे हैं, आइटीआर फाइल करने के नाम पर ये ठगी का बिल्कुल नया तरीका इजाद किया गया है. साइबर सेल व गृह मंत्रालय पहले ही साइबर अपराधियों को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है. क्रेडिट कार्ड व बैंक अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है..
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब ये कर्मचारी होंगे मालामाल, सैलरी में होगा 4% इजाफा
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का दबाव
डिजिटली ठगों ने ऐसे खाता धारकों की लिस्ट तैयार की है, जिन्होने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है. कॅाल कर लोगों पर आईटीआर फाइल करने का दबाव बनाया जाता है. इसी बीच गोपनीय जानकारी हांसिल कर फिर बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जाती है. जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधी अब तक हजारों लोगों को निशाना बना चुके हैं. स्कैमर्स खाताधारकों को मैसेज भेजकर उनसे पैन और आधार (PAN and AADHAR) का डाटा अपडेट करने की भी अपील कर रहे हैं. साथ ही ऐसा न करने पर अकाउंट ब्लाक तक करने की धमकी देते हैं.
लिंक को न करें क्लिक
साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, डिजिटली ठग ग्राहकों को जो मैसेज भेजते हैं. जिसमें एंड्रॉयड पैकेज (APK) फाइल का लिंक भी होता है. यदि आप भूल से भी इस लिंक को क्लिक कर देते हैं तो आपकी जानकारी उनके पास ऑटोमेटकली पहुंच जाती है. इसके बाद ये अपराधी जिस भी अकाउंट में ज्यादा पैसा होता है. उसे पहले खाली करते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक रिसीवर अपना लॉगइन पासवर्ड, डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पिन तक साझा करने से बचें. अन्यथा ये हैकर्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- स्कैमर्स भारतीय खाता धारकों को दे रहे झांसा, मांग रहे पर्सलन जानाकारियां
- अब तक हजारों टेक्सपेयर्स को बना चुके हैं निशाना
- साइबर सेल ने किया अलर्ट जारी, किसी के झांसे में न आने की सलाह
Source : News Nation Bureau