Advertisment

Credit card: क्रेडिट कार्ड यूज में न करें ये 2 मिस्टेक, बैंक लिमिट कर देगा कम

क्रेडिट कार्ड यूज करना आज ज्यादातर लोगोंं की मजबूरी बन गया है. लेकिन क्या आप उसका सही से इस्तेमाल करते हैं. ये समझने के लिए ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि मार्च 2023 तक क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट 4,072 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
credit card

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Credit card Use Update: वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति की पॅाकेट की जान होता है. क्योंकि जब कहीं पैसे नहीं मिलते तो क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरतें पूरी करता है. लेकिन आपको बता दें यदि इसे सजगता से यूज नहीं किया जाए तो यह ग्राहकों के गले की फांस भी बन  जाता है. बैंक क्रेडिट कार्ड पर तरह-तरह के ऑफर प्रदान करता है. जिसमें यदि आप फंस गए तो फंसते ही चले जाते हैं. आइये आपको बता दें कि कौनसी 4 गलती करना आपको भारी पड़ सकता है. क्योंकि लुभावने ऑफर आपके क्रेडिट को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं आपको पता भी नहीं चलता.
यह भी पढ़ें : Special Bonus: इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 4000 रुपए का स्पेशल बोनस

 बकाया राशि को बार-बार कैरी फॉरवर्ड करना
आपको बता दें कि ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का पूरा पेमेंट नहीं करते. मिनिमम पेमेट भरकर क्रेडिट बैलेंस को अगले माह के लिए टालते रहते हैं.  कार्ड में आपको अपनी बकाया राशि को अगले महीने के बिल में ट्रांसफर करने के लिए कैरी फॉरवर्ड का ऑप्शन मिलता है. कई लोग क्रेडिट कार्ड का मिनिमम ड्यू चुकाकर बकाया राशि को अगले महीने के लिए कैरी फॉरवर्ड कर लेते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो भारी नुकसानदायक हो सकता है. ये केवल आपकी  लिमिट ही कम नहीं करता है बल्कि आपके सिबिल स्कोर पर भी नाकारात्मक प्रभाव छोड़ता है. इसलिए बिल पूरा जमा करना सही माना जाता है.. 

भुगतान में देरी
अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल भरने में देरी करते हैं. साथ ही ऐसा बार-बार करते हैं तो बैंक आप पर नजर रखनी शुरू कर देता है. साथ ही आपकी लिमिट कम ही नहीं करता है. बल्कि कार्ड को ब्लाक भी कर देता है. बता दें कि आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 तक क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट 4,072 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसलिए सभी बैंक को क्रेड़िट कार्ड धारकों पर निगरानी के लिए कहा गया है. यदि आप भी क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो सावधानी पूर्वक करें. साथ ही समय से भुगतान करें. अन्यथा पता नहीं धीरे-धीरे आपका सिबिल ही खराब हो जाए.

HIGHLIGHTS

  • देश में 60 फीसदी से ज्यादा लोग करते हैं क्रेडिट कार्ड का यूज
  • ये गलतियां करा सकती हैं आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ब्लाक 
  • मार्च 2023 तक क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट 4,072 करोड़ रुपये पहुंचा

Source : News Nation Bureau

how to get more credit limit credit limit utilization How To Use Credit Card Credit card credit card limit decrease credit card limit
Advertisment
Advertisment
Advertisment