CORONA की महंगी जांच का झंझट हुआ खत्म, अब घर बैठे ऐसे करें कोरोना की जांच

इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona)से देश कराह रहा है. हर घर में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है. अब ऐसे में कोरोना की महंगी जांच (corona expensive test)का संकट सबके सामने खड़ा हो जाता है, लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए (ICMR) ने

author-image
Sunder Singh
New Update
covid 19

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona)से देश कराह रहा है. हर घर में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है. अब ऐसे में कोरोना की महंगी जांच (corona expensive test)का संकट सबके सामने खड़ा हो जाता है, लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए (ICMR) ने घरेलू जांच किटों को मंजूरी दे दी हैं. इसलिए अब आपको महंगे आरटीपीसीआर (RTPCR) से छुटकारा मिल जाएगा. क्योंकि रेपिड ऐंटिजन किट (rapid antigen kit)से आप घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं. आपको बता दें कि जांच एक दम आसान है. जिसे कोई भी घर बैठकर कर सकता है. यदि आपको भी कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत ऐंटिजन किट से जांच कर अपना उपचार चालू कर सकते हैं. हालाकि ऐंटिजन किट से संक्रमित आने पर पैनिक होने की जरुरत नहीं है. अपना भ्रम निकालने के लिए आप RTPCR करा सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : LIC की यह स्कीम कर देगी मालामाल, जिंदगीभर देगी 12000 रुपए प्रतिमाह

7 रैपिड एंटीजन होम टेस्ट किट को मिल चुकी है मंजूरी
रैपिड एंटीजन होम टेस्ट किट आपको आसानी से बाजार और तमाम वेबसाइट्स पर मिल जाएगी, जिसकी कीमत लगभग 250 रुपये से तीन सौ रुपये तक है. लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि ये किट असली हो यानी आईसीएमआर अप्रूव्ड किट ही लेनी है. देश में ICMR ने 7 होम टेस्टिंग किट्स को मंजूरी दी है. जिसके जरिए आप घर बैठे अपना टेस्ट कर सकते हैं. इनमें कोवीसेल्फ, पैनबायो, कोवीफाइंड, एंगकार्ड, क्लिनीटेस्ट, अबचेक और अल्ट्रा कोवी कैच होम किट शामिल है. आपको बता दें कि बाजार में बहुत सी फेक जांच किट भी पहुंच गई हैं. इसलिए उनपर भरोसा करके लोगों को पैनिक करने का काम न करें.

जांच का तरीका 
सबसे पहले किट को खोलकर उसके अंदर रखा सारा सामान टेबल पर रख लें.  इसके बाद  किट में रखी एक्सट्रैक्शन ट्यूब को बाहर निकालकर उसे अच्छी तरह हिला लें ताकि उसमें भरा लिक्विड नीचे आ जाए. फिर स्टरलाइज नेजल स्वैब को बाहर निकालें. उस स्वैब को अपनी नाक में 2-3 सेंटीमीटर तक डालकर अच्छी तरह घुमाएं. इसके बाद स्वैब को एक्सट्रैक्शन ट्यूब में डुबोएं और अच्छी तरह हिलाएं. अब स्वैब को पहले से लगे एक निशान से तोड़ लें. उसके बाद एक्सट्रैक्शन ट्यूब को नेजल कैप से अच्छी तरह बंद कर दें. आपको बता दें कि  इसके बाद टेस्ट कार्ड की वेल में एक्सट्रैक्शन ट्यूब को दबाकर दो बूंद लिक्विड डालें. वहीं लिक्विड डालने के बाद 15 मिनट तक इंतजार करें.

ऐसे देखे जांच परिणाम 
टेस्ट कार्ड पर C और T नाम के दो लेटर होंगे. अगर 15 मिनट बाद C के सामने रेड कलर की पट्टी दिखाई देती है तो आप निगेटिव हैं. वहीं अगर C के साथ T के सामने की पट्टी भी रेड कलर की दिखाई देती है तो आप कोरोना पॉजिटिव हैं. यहां पर आपको एक और चीज का ध्यान रखना है वो ये कि 15 मिनट यानी 15 मिनट कुछ सेकेंड ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन 20 मिनट के बाद जो भी रिजल्ट दिखाई देगा  हेल्थ विभाग के अनुसार उसे सहीं नहीं माना जाता है.

HIGHLIGHTS

  • रैपिड एंटीजन किट के इस्तेमाल से घर बैठे ही कर सकते हैं कोरोना की जांच 
  • ICMR ने 7 होम टेस्टिंग किट्स को दी मंजूरी
  • महज 250 रुपए के खर्च में आप कर सकेंगे कोरोना की घर बैठे जांच 

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona expensive test trending utility news Rapid Antigen Kit Third wave of Corona Rapid Antigen test Corona Infection Know Where And How To Get Rapid Antigen Test
      
Advertisment