Coronavirus (Covid-19): भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए किया ये बड़ा काम

Coronavirus (Covid-19): पूर्व-मध्य रेल द्वारा 14 अप्रैल से अब तक 55,263 मास्क और 6,408 लीटर सैनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसी क्रम में छिड़काव के लिए 8,463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिए गए हैं.

Coronavirus (Covid-19): पूर्व-मध्य रेल द्वारा 14 अप्रैल से अब तक 55,263 मास्क और 6,408 लीटर सैनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसी क्रम में छिड़काव के लिए 8,463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिए गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
indian railway

भारतीय रेलवे (Indian Railway)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19):लॉकडाउन के दौरान देश में आवश्यक सामग्रियों की कमी नहीं हो, इसके लिए पूर्व-मध्य रेलखंड में मालगाड़ियों तथा विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी है. इधर बाजार में मास्क, सैनिटाइजर (Sanitizer), कीटनाशक की कमी को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे के कर्मचारी इन सामग्रियों को खुद तैयार कर रहे हैं. पूर्व-मध्य रेल द्वारा रेलकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षात्मक किट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए 14 अप्रैल से अब तक 55,263 मास्क और 6,408 लीटर सैनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसी क्रम में छिड़काव के लिए 8,463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: हेल्थ इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करने का समय बढ़ा

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि अब तक धनबाद मंडल द्वारा 20,836, दानापुर मंडल द्वारा 4,295, समस्तीपुर मंडल द्वारा 3,754, सोनपुर मंडल द्वारा 1,4436, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल द्वारा 8,520 तथा मुख्यालय द्वारा 3422 मास्क तैयार किए गए हैं. इसी तरह कुल 6408 लीटर सैनिटाइजर भी तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, वैट बढ़ाने का हुआ ऐलान, जेब पर पड़ेगा बड़ा असर

धनबाद मंडल में अब तक 5,660 लीटर, दानापुर मंडल में 2,20 लीटर, समस्तीपुर मंडल में 92 लीटर, सोनपुर मंडल में 21 लीटर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल में 3,35 लीटर तथा मुख्यालय द्वारा 80 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसी क्रम में दानापुर मंडल द्वारा 8000 तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा छिड़काव के लिए 463 लीटर कीटनाकशक भी तैयार किए गए हैं.

Indian Railway covid-19 corona-virus coronavirus Mask sanitizer
Advertisment