corona update: दिल्ली में मास्क अनिवार्य, नहीं लगाने पर लगेगा 500 रुपए जुर्माना

एक बार फिर देश में कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में कोरोना केस 1000 के पार हो गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए चर्चा की गई. जिसमें दिल्ली एनसीआर में मास्क पहनना अनिवार्य कर

author-image
Sunder Singh
New Update
mask

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

एक बार फिर देश में कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में कोरोना केस 1000 के पार हो गए हैं.  आपको बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए चर्चा की गई. जिसमें दिल्ली एनसीआर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नियमों का उलंघन करने पर 500 रुपए जुर्माना रखा गया है. साथ ही मेट्रों को लेकर भी कई विषयों पर चर्चा हुई है. यही नहीं स्कूलों को बंद करने को लेकर भी चर्चा हुई है. जिसमें फैसला लिया गया है कि फिलहाल स्कूल खुलते रहेंगे. यदि किसी स्कूल में कोरोना केस मिलता है तो उस स्कूल को बंद रखा जाएगा. साथ ही पूरी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : e-shram कार्ड धारकों की आई मौज, सरकार ने इन सुविधाओं का किया ऐलान

अधिकारियों ने बताया कि डीडीएमए ने बैठक में निर्णय लिया है कि स्कूल नहीं बंद होंगे. लेकिन एक नए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) के तहत काम करेंगे. इसके बाद मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई. इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं. आपको बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि मास्क को अनिवार्य करने को लेकर सरकार जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगी.

मीटिंग में मौजूद सूत्रों का ये भी कहना है कि अधिकारियों को सामाजिक मिलन कार्यक्रमों पर भी निगरानी रखने के साथ ही टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा गया है. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के हालात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नजर बनाए हुए हैं. कोरोना की छठी लहर दस्तक के बाद दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में तेजी नहीं आई है. राजधानी के लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

mask mandatory in delhi Delhi News Delhi NCR News in Hindi corona-update Latest Delhi NCR covid registration in delhi corona in delhi coronavirus
      
Advertisment