UP Scholarship Status 2022-23 : उत्तर प्रदेश में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अभी तक स्कॉलरशिप का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे खिलने लगे हैं, क्योंकि कई छात्रों के खातों में स्कॉलरशिप का पैसा आने लगा है. बताया जा रहा है कि आज का दिन आखिरी है और सभी छात्रों के खाते में पैसे आज शाम तक आ जाएंगे. वैसे, कई छात्रों के पैसे नहीं भी आ रहे हैं, क्योंकि उनके फॉर्म में गड़बड़ी है या फिर जिला स्तर पर जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी पाई गई है. ऐसे में आप अपने स्कॉलरशिप स्टेटस को चेक करें और देखें कि अगर आपका स्कॉलरशिप फॉर्म रिजेक्ट हो गया है, तो क्यों हुआ है.
ऐसे चेक करें स्कॉलर शिप स्टेटस
सबसे पहले आप यूपी स्कॉलरशिप के लिए गूगल पर टाइप करें : UP Scholarship Status . इसके बाद आपको यूपी सरकार की वेबसाइट दिखेगी. जिसपर लॉग करके आप स्टूडेंट कॉर्नर में जाएं और अपनी कैटेगिरी सेलेक्ट करें. आप हाई स्कूल, इंटर या पोस्ट ग्रेजुएट किस कैटेगिरी के छात्र हैं. संलग्न तस्वीर देखें...
/newsnation/media/post_attachments/e30deadd6840b387072b61a77ceb73e3be06f966391a23fe91452feab06b3775.jpg)
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आप रिन्यूअल श्रेणी के हैं, तो आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा. जिसमें आप अपनी डिटेल्स भरें. और फिर आपका स्टेटस खुल जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/3ca190bcdfcd28e8b78fd31b95d41bf99189d5186402a0d4c53de9e958d924a1.jpg)
अब डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करेंगे, तो कई जानकारियां सामने आएंगी. जिसमें आपकी डिटेल्स के साथ संबंधित संस्था की तरफ से पास किया गया या रिजेक्ट किया गया जैसी जानकारियां आएंगी. आप नीचे करेंट स्टेटस देखें. यहां पर अगर वेरिफाइड / रिकमेंडेट बाई डिस्ट्रिक्ट स्कॉलरशिप कमेटी लिखा है तो चिंता मुक्त हो जाइए, क्योंकि आपका स्कॉलरशिप किसी भी समय आ सकता है.
काफी छात्रों में चिंता की लहर
इस बीच कई छात्र स्कॉलरशिप न आने के चलते परेशान भी हैं. किसी न किसी वजह से उनका स्कॉलरशिप रिजेक्ट कर दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी समस्या ट्विटर जैसी वेबसाइट पर रखी है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी स्कॉलरशिप रिक्वेस्ट रिजेक्ट नहीं हुई है, लेकिन देरी के चलते वो परेशान हो रहे हैं. इसमें से धनंजय भी एक हैं. वो लिखते हैं, ' माननीय मंत्री महोदय मेरी पिछले वर्ष छात्रवृत्ति नहीं आई जबकि स्टेटस वेरीफाइड था इस बार भी स्टेटस वेरीफाइड है डिस्टिक लेवल पर अन्यथा अभी तक मुझे छात्रवृत्ति नहीं मिली माननीय मंत्री जी मुझे बताएं क्या छात्रवृत्ति इस वित्तीय वर्ष मिलेगी.?'
HIGHLIGHTS
- यूपी के कई हिस्सों में मिलने लगी स्कॉलरशिप
- इस सप्ताह से सरकार खातों में भेजने लगी पैसे
- स्कॉलरशिप मिलेगी या नहीं, चेक करें ऑनलाइन स्टेटस
Source : News Nation Bureau