Business Idea: अब जॅाब की चिंता को कहिये नमस्ते, 1 लाख रुपए प्रतिमाह कमाने का मौका

Business Idea: अगर आप बेरोजगार हैं तो साथ ही रोजगार के लिए धक्के खाकर थक चुके हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Business idea

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : google)

Business Idea: अगर आप बेरोजगार हैं तो  साथ ही रोजगार के लिए धक्के खाकर थक चुके हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.  क्योंकि यहां जिस बिजनेस आइडिये की बात हो रही है उससे आप प्रतिमाह एक लाख रुपए तक कमा सकते हैं. यही नहीं इसके लिए सरकार आपको सब्सिडी भी देगी. साथ ही यदि आपके पास पैसा नहीं है आप लोन लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.  जी हां यहां बात हो रही है पॅाल्ट्री पालन करने की. इस व्यापार को करने के लिए कुल 5 लाख रुपए की जरूरत होती है. जिसके बाद एक लाख रुपए प्रतिमाह तक इनकम आपको होगी.  

Advertisment

PM Kisan Yojana: 17वीं किस्त की डेट हुई फाइनल, जानें कब होगी लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट

हर मौसम होती है डिमांड
आपको बता दें कि हर मौसम में अंडों की डिमांड़ होती है.  पॉल्ट्री फार्मिंग (poultry farming)के लिए आपको सबसे पहले स्थान तलाशना पड़ेगा.  इसके बाद पिंजड़े और इक्विपमेंट  खरीदने होंगे. इसमें आपका लगभग 5 लाख रुपए खर्च होंगे.  1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना हो तो 10 प्रतिशत ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे. इसलिए मुर्गी पालन आपके लिए दोहरी कमाई कर सकते हैं... इस बिजनेस को करने के लिए सरकार भी आपको सब्सिडी देगी. साथ ही बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाएगा..  

ऐसे समझें 1 लाख रुपए का गणित
सैंपल के तौर पर यदि आप 1500 चूजें शुरूआत में पालते हैं तो प्रति सप्ताह उन्हें खिलाने का खर्च लगभग 1 लाख रुपए आएगा. एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है. वहीं सिर्फ 20 हफ्ते बात मुर्गियां अंडे देना शुरू कर देती हैं. साथ ही एक साल तक लगातार अंडे देती हैं.  एक्पर्ट के मुताबिक, ''20 हफ्ते बाद इन पर खाने पीने की बात करें तो 3 से 4 लाख रुपए खर्च हो जाता है. ऐसे में 1500 मुर्गियों से 2900 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं. बर्बादी के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपये की दर से बिकता है. इस तरह आप इस व्यापार से मोटी इंकम पा सकते हैं,,.

HIGHLIGHTS

  • व्यापार करने के लिए सरकार ने सब्सिडी का किया प्रावधान 
  • सिर्फ 5 लाख रुपए  लगाकर शुरू किया जा सकता है व्यापार
  • 20 हफ्ते  बाद आमदनी हो जाती है शुरू, लोन लेने का भी प्रावधान

Source : News Nation Bureau

Starting Business Earn Money Business Opportunities Business From Home news-nation
      
Advertisment