Advertisment

Budget 2024: वित्त मंत्री पीएलआई स्कीम को लेकर कर सकती हैं बड़ी घोषणा, जानें क्या हुआ रोडमैप तैयार?

Budget 2024: देश की जनता को अब 23 जुलाई का इंतजार है. क्योंकि इसी दिन मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होना है. ऐसे में लोगों को सरकार से कई उम्मीदें है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Education budget

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Budget 2024: देश की जनता को अब 23 जुलाई का इंतजार है. क्योंकि इसी दिन मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होना है. ऐसे में लोगों को सरकार से कई उम्मीदें है. जिनके लिए हर गली-मोहल्ले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह बजट मैनुफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने वाला होगा. साथ ही इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएलआई स्कीम को भी बढ़ावा दे  सकती है. क्योंकि इसकी चर्चा पिछली बार भी काफी हुई थी. इसके अलावा लघु उद्योग और अन्य कई सेक्टर्स के लिए यह बजट संजीवनी लेकर आएगा...  

यह भी पढ़ें : Ration Card: फ्री राशन पाने वालों को मिलेगी दोहरी खुशी, अब गेहूं, चना, चावल के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

 नौकरियों का होगा सर्जन 
 बजट में नई  नौकरी अधिक सृजित करने के लिए मनरेगा और पीएलआई के लिए अधिक आवंटन और बढ़ावा  देना जरूरी है. क्योंकि अंतरिम बजट में "पीएलआई योजना के तहत अधिकांश आवंटन में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स और फार्मा का दबदबा रहा था,, . रोजगार सृजित करने के लिए बड़े पैमाने पर कपड़ा, चमड़ा और जूते और खिलौने जैसे अधिक श्रम-गहन क्षेत्रों को शामिल करने पर विचार कर सकती है. सूत्रों का दावा हैं कि इस नई नौकरियों के सृजन के लिए सरकार बड़ा बजट रखेगी. ताकि देश से बेरोजगारी की दर कम हो सके.. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ताकि 25 प्रतिशत तक पहुंच सके हिस्सेदारी
आपको बता दें कि औद्योगिक संगठनों ने वित्त मंत्री से मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कहा है. ताकि 2030 तक जीडीपी में मैन्यूफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत तक पहुंच सके. जानकारी के मुताबिक अभी तक ये हिस्सेदारी 16 प्रतिशत है. इसके अलावा टैक्स सीमा को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है. हालांकि आपको बता दें कि ये सिर्फ संभावनाएं हैं. सरकार की और से अभी तक ऐसी कोई घौषणा नहीं की गई है. 23 जुलाई को पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा...

HIGHLIGHTS

  • 23 जुलाई को पेश होगा मोदी 3.0 का पहला आम बजट
  • मैनुफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को मिल सकता बूस्ट
  • वर्ष 2030 तक जीडीपी में मैन्यूफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत तक पहुंचाने की ओर कदम

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 Budget 2024 news Budget 2024 expactaions India Budget 2024 mp budget 2024-25 madhya pradesh budget 202 budget 2024 expectations railway budget 2024key announcements on budget 2024-25
Advertisment
Advertisment
Advertisment