Advertisment

Budget 2024:  बजट से पहले EPFO को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज 

Budget 2024: ईपीएफओ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वित्त मंत्रालय ने 8.25% की दर से वार्षिक ब्याज दर की मंजूरी दे दी है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
EPFO

EPFO ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Budget 2024: 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होगा. लेकिन उससे पहले ही करीब 7,00,00,000 EPFO मेंबर्स को बड़ी खुशखबरी दी गई है. दरअसल EPF पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया है, जिसके बाद अब कर्मचारियों को सिर्फ अपने EPF खाते में ब्याज क्रेडिट होने का इंतजार है. वित्तीय वर्ष 2023 से 24 के लिए ब्याज दर पिछले वर्ष की 8.15% दर से बढ़कर 8.25% कर दी गई है. सरकार ने गुरुवार को EPFO के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए पोस्ट करते हुए घोषणा की है.

यह खबर भी पढ़ें- मेहनत-मजदूरी की...कर्ज लिया और पत्नी की पढ़ाया, लेखपाल बनते ही उसने किया बॉय-बॉय, रुला देगी कारपेंटर पति की कहानी

ईपीएफओ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वित्त मंत्रालय ने 8.25% की दर से वार्षिक ब्याज दर की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा EPFO ने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि EPF सदस्यों के लिए ब्याज दरों का खुलासा तिमाही आधार पर नहीं किया जाएगा. EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज यानी कि सीबीटी ने फरवरी में वित्त वर्ष 2023 से 24 के लिए PF पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान क्या था? सीबीटी के फैसले के बाद 2023 से 24 के लिए EPF जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें कि EPF को प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के PF अकाउन्ट के तहत ब्याज दर हर साल बढ़ाता है. EPFO के तहत करीब 7,00,00,000 कर्मचारी रजिस्टर्ड हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ा तापमान, बीते 3 दिनों में 5 डिग्री की बढ़ोतरी

कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को दिया जाता है. वहीं अगर PF बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिसियल उमंग एप पर जाएं. लॉगिन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी EPF पासबुक अक्सेस कर ले. इसके अलावा EPF वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPF इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और फोर एम्पलॉईस के ऑप्शन पर जाएं. सर्विस टैब के अंदर मेंबर पासबुक पर क्लिक करें. लॉगिन करने के लिए अपना UAN पासवर्ड और कैप्चा को यूज़ करें. आपके पासबुक रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के भीतर दिखाई देने लगेगी. PF बैलेंस को आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी चेक कर सकते हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

PF News Alert interest on PF EPFO trending news PF epfo rule change EPFO new rule EPFO News EPFO Latest News pf withdrawal
Advertisment
Advertisment
Advertisment