logo-image

ट्रेन की बुकिंग करना हुआ आसान, इस तरह करें मिनटों में बुकिंग

पिछले वर्ष Amazon ने इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की थी जिसमें ग्राहकों को Amazon के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा दी गई थी.

Updated on: 16 Jul 2021, 05:56 PM

highlights

  • आप जनरल, वरिष्ठ नागरिक या महिला में से कोई कैटेगरी भी चुन सकते हैं
  • Amazon पर भी IRCTC अकाउंट बनाने का विकल्प दिया गया है.
  • Amazon ने इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की
  •  
  • नई दिल्ली:

    जब भी हमें ट्रेन टिकट बुक करना होता है तो हम या तो IRCTC की वेबसाइट/ऐप पर जाते हैं या फिर ऑफलाइन टिकट करते हैं. हां, एजेंट भी इसका एक विकल्प होता है. लेकिन एक और तरीका है जिसके जरिए ट्रेन टिकट बुक की जा सकती है. IRCTC वेबसाइट, ऐप और ऑफलाइन बुकिंग के अलावा भी एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप फटाफट ट्रेन टिकट घर पर बैठे-बैठे बुक हो सकता है. बता दें कि यह तरीका है ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon का. दरअसल, पिछले वर्ष Amazon ने इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की थी जिसमें ग्राहकों को Amazon के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा दी गई थी. बता दें कि एंड्रॉइड और iOS यूजर Amazon ऐप के जरिए घर पर आराम से बैठकर अपने लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.'

    मिलता है 12 फीसद तक का डिस्काउंट भी:

    इसके अलावा, Amazon ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर यूजर्स को 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा जो अधिकतम 100 रुपये होगा. वहीं, अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो आपको ट्रेन टिकट पर 12 फीसद की छूट मिलेगी जो अधिकतम 120 रुपये होगी. तो आइए जानते हैं कि कैसे करें Amazon से ट्रेन टिकट बुक.

    Amazon से इस तरह करें ट्रेन टिकट बुक:

    • सबसे पहले Amazon ऐप पर जाना होगा.
    • इसके बाद Amazon Pay टैब पर जाएं.
    • फिर Book Tickets में जाकर Trains ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
    • फिर जहां आपको जाना है वहां की डिटेल एंटर करें. साथ ही तारीख की डिटेल्स भी एंटर कर दें.
    • अगर आप AC की टिकट करवाना चाहते हैं तो आपको ऐप में दिए गए बॉक्स पर चैक करना होगा.


    इसके बाद यूजर्स Find Trains पर टैप करना होगा. यहां आपको कई ट्रेन विकल्प मिल जाएंगे. अपने अनुसार इनका चुनाव करें.फिर यह ऐप आपको ट्रेन्स की उपलब्धता और रूट्स की जानकारी देगी. आप अपने अनुसार इनमें से किसी एक का चुनाव करें.

    • आप जनरल, वरिष्ठ नागरिक या महिला में से कोई कैटेगरी भी चुन सकते हैं.
    • सभी ऑप्शन्स को चुनने के बाद Proceed पर टैप करें.
    • इसके बाद आपको अपने IRCTC के लॉगइन क्रिडेंशियल्स डालने होंगे. अगर आपका IRCTC का अकाउंट नहीं है तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
    • Amazon पर भी IRCTC अकाउंट बनाने का विकल्प दिया गया है.
    • जब आप IRCTC के लॉगइन क्रिडेंशियल्स से लॉगइन कर लेंगे तो आप अपने मुताबिक पेमेंट विकल्प को चुनकर भुगतान कर सकते हैं.