logo-image

रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, 50 की जगह फिर से 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों को खत्म कर सामान्य परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. सभी ट्रेनों ने पूरी क्षमता से परिचालन शुरू कर दिया है. सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है.

Updated on: 25 Nov 2021, 09:40 AM

मुंबई:

कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने के बाद तमाम तरह की पाबंदियों को कम किया जा रहा है. रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों को खत्म कर सामान्य परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. सभी ट्रेनों ने पूरी क्षमता से परिचालन शुरू कर दिया है. सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई. ये आदेश 25 नवंबर से लागू है. 

रेलवे यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा
कोरोना के समय प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए थे. दामों में पांच गुना इजाफा होने के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या काफी कम रही. हालांकि लोगों ने इसे कम किए जाने की मांग भी की. जब कोविड के हालात सुधरने लगे तो भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू कर दिया और सभी ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल कैटेगरी में कर दिया गया था. इसी के साथ ट्रेनों के टिकट की कीमतों में भी इजाफा किया गया था.  

कैटरिंग भी हुई शुरु
कोरोना महामारी के कारण भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा को बंद कर दिया था. अब रेलवे ने इस सुविधा को दोबारा चालू करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि रेलवे ने कुछ ही ट्रेनों के लिए कैटरिंग सुविधा को शुरु करने का निर्णय़ लिया है. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को कहा कि उसने शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान ट्रेनों कैटरिंग की सुविधा को शुरु करने का फैसला किया है.