क्या आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी हो जाती जल्दी डाउन? इन तरीकों से होगा जबदस्त फायदा

Battery Drain In Smartphone: कई बार स्मार्टफोन में बार-बार बैटरी डाउन होने की परेशानी आती है. ऐसा पुराने फोन में होता है तो कई बार नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद भी ऐसी समस्या झेलनी पड़ती है.

Battery Drain In Smartphone: कई बार स्मार्टफोन में बार-बार बैटरी डाउन होने की परेशानी आती है. ऐसा पुराने फोन में होता है तो कई बार नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद भी ऐसी समस्या झेलनी पड़ती है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Battery Drain In Smartphone

Battery Drain In Smartphone( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Battery Drain In Smartphone: वैसे तो स्मार्टफोन का जितना ज्यादा इस्तेमाल हो उतनी जल्दी बैटरी डाउन (Battery Drain)होती है लेकिन कई बार स्मार्टफोन में बार-बार बैटरी डाउन होने की परेशानी आती है. ऐसा पुराने फोन में होता है तो कई बार नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद भी ऐसी समस्या झेलनी पड़ती है. इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स आपके साथ शेयर करेंगे, जिनसे आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ड्रेन नहीं होगी और बैटरी की लाइफ (Battery Life) बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

इन तरीकों को अपनाएं
ब्लूटूथ, जीपीएस फीचर को करें ऑफ

Advertisment

कई बार फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस ऑलवेज ऑन डिस्पले जैसे फीचर अधिकतर समय ऑन रहते हैं. जब तक इन फीचर्स का इस्तेमाल हो रहा है तब तक इन फीचर्स का ऑन रहना ठीक है लेकिन इस्तेमाल ना होने पर इन फीचर्स को बंद रखें. आपको पता होना चाहिए ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स स्मार्टफोन की ज्यादा बैटरी कंज्यूम (Battery Consume) करते हैं.

यह भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे की Hi- Speed WiFi सुविधा का ऐसे उठाएं लाभ

जरूरत की ऐप्स को ही रखें स्मार्ट फोन में इंस्टॉल
बहुत से यूजर्स प्ले स्टोर से ऐप्स तो डाउनलॉड तो कर लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं. गैर जरूरी ऐप्स को फोन से डिलीट करना ही बेहतर होता है. क्योंकि ये ऐप्स स्मार्टफोन की बैटरी को बैकग्राउंड में ड्रेन करते रहते हैं.

फोन को वाइब्रेशन मोड में रखने से बचें 
स्मार्टफोन को सुविधा के लिए वाइब्रेशन (Vibration) मोड पर रखा जाता है ताकि रिंग होने के डिस्टरबेंस (Disturbance) से बचा जा सके साथ ही कोई जरूरी कॉल नोटिफिकेशन मिस भी ना हो. फोन के हमेशा वाइब्रेशन मोड में रहने से बैटरी जल्दी ड्रेन होती है. इसलिए इस फीचर का इस्तेमाल बहुत जरूरी होने पर ही करें.

HIGHLIGHTS

  • फोन में गैर जरूरी ऐप्स को नहीं रखना चाहिए
  • वाइब्रेशन मोड में भी फोन की बैटरी कंज्यूम होती है
Battery Drain In Smartphone Tips Battery Drain In Smartphone Battery Drain Battery Drain In Smartphone in hindi बैटरी ड्रेन बैटरी ट्रेन टिप्स बैटरी ड्रेन होने के कारण
Advertisment