logo-image

Bank Holidays March 2021: मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bank Holidays March 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों (Bank Holiday In March) की लिस्ट जारी कर दी है. मार्च में कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

Updated on: 01 Mar 2021, 11:48 AM

highlights

  • मार्च 2021 में कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा
  • 27 मार्च को चौथा शनिवार और 28 मार्च को रविवार है
  • 29 मार्च और 30 मार्च को होली के मौके पर अवकाश

नई दिल्ली:

Bank Holidays March 2021: अगर आप मार्च में बैंकों (January Bank Holidays) से जुड़े जरूरी कामकाज निपटाने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर एक बार जरूर पढ़नी चाहिए. आपको बता दें कि मार्च 2021 (March 2021) में किस-किस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों (Bank Holiday In March) की लिस्ट जारी कर दी है. मार्च में कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इन छुट्टियों में 2 शनिवार और 4 रविवार शामिल हैं. इस महीने होली की वजह से बैंकों में लंबा अवकाश रहेगा. दरअसल, 27 मार्च को चौथा शनिवार और 28 मार्च को रविवार है. वहीं 29 मार्च और 30 मार्च को होली की छुट्टी है. 

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Rate Today: 25 रुपये महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस, आज से लागू हुई नई कीमतें

मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 5 मार्च- Chapchar Kut-आइजोल  
  • 7 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 March- Mahashivratri (Maha Vad-13)- देश के 20 शहरों में इस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा 
  • 13 जनवरी 2021: शनिवार (दूसरा शनिवार)
  • 14 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 21 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 22 March- Bihar Divas 
  • 27 मार्च- शनिवार (चौथा शनिवार)
  • 28 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 March- Holi (Second Day) - Dhuleti/Yaosang 2nd Day 
  • 30 March- Holi 

अप्रैल में इतने दिन रहेगा अवकाश

  • 1 April- To enable Banks to close their yearly accounts 
  • 2 April- Good Friday 
  • 5 April- Babu Jagjivan Ram’s Birthday 
  • 13 April- Gudhi Padwa/Telugu New Year's Day/Ugadi Festival/Sajibu Nongmapanba (Cheiraoba)/1st Navratra/Baisakhi 
  • 14 April- Dr. Babasaheb Ambedkar Jayanti/Tamil New Year's Day/Vishu/Biju Festival/Cheiraoba/Bohag Bihu 
  • 15 April- Himachal Day/Bengali New Year’s Day/Bohag Bihu/Sarhul 
  • 16 April- Bohag Bihu 
  • 21 April- Shree Ram Navmi (Chaite Dashain)/Garia Puja

मई में बैंकों में इतने दिन रहेगा अवकाश

  • 1 May- Maharashtra Din/May Day (Labour Day) 
  • 7 May- Jumat-ul-Vida 
  • 13 May- Ramzan-Id (Id-Ul-Fitr) (Shawal-1) 
  • 14 May- Bhagvan Shree Parshuram Jayanti/Ramjan-Eid (Eid-UI-Fitra)/Basava Jayanti/Akshaya Tritiya 
  • 26 May- Buddha Pournima 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का बड़ा धमाका, 1,999 रुपये में नया जियो फोन और 2 साल तक फ्री कॉलिंग

RBI की वेबसाइट पर देखें मार्च के दौरान कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI-Reserve Bank) की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखिए.