New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/bank-of-baroda-bob-11.jpg)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BoB)( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BoB)( Photo Credit : NewsNation)
अगर आप अपने लिए सस्ती कीमत में घर, दुकान या फिर जमीन की तलाख कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. 8 सितंबर 2021 को आपकी यह तलाश पूरी होने जा रही है और प्रॉपर्टी खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BoB) 8 सितंबर को मेगा ई ऑक्शन (Mega E Auction) का आयोजन करने जा रहा है. इस मेगा नीलामी के जरिए आप सस्ते घर, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, जमीन या प्लॉट और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा से मिली जानकारी के मुताबिक आसान शर्तों के साथ बैंक से लोन की सुविधा भी मिल रही है.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने रेल कर्मचारियों के लिए शुरू की ये शानदार सुविधा, होंगे बड़े फायदे
बेहद कम कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने का एक शानदार मौका
सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा है कि प्रॉपर्टी खरीदने के सपने को पूरा करने को लेकर आप पूरी तरह से तैयार हो जाएं. ट्वीट के मुताबिक 8 सिंतबर 2021 को बैंक ऑफ बड़ौदा देशभर में प्रॉपर्टी की मेगा ई नीलामी करने जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि मेगा ई नीलामी की ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए https://bit.ly/3y6R68U पर विजिट किया जा सकता है. बता दें कि मेगा ई ऑक्शन के जरिए बेहद कम कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने का एक शानदार मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस सुपर मेगा ई ऑक्शन के जरिए घर, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, प्लॉट, इंडस्ट्रियल और जमीन या प्लॉट समेत सभी तरह प्रापर्टी की नीलामी में हिस्सा लिया जा सकता है.
Get ready to fulfil your dream of buying a property. #BankofBaroda presents mega e-auction of properties across India on 8th September, 2021. Know more https://t.co/ejge3HE0ms pic.twitter.com/A5OfdEcMfN
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) September 3, 2021
ये हैं बोली लगाने के नियम
सबसे पहले बोली लगाने वाले को मोबाइल नंबर और ईमेल ID का इस्तेमाल करके E Auction प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस प्रक्रिया के बाद में बोली कर्ता को जरूरी KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. E Auction सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा KYC डॉक्यूमेंट को वैरिफाई किया जाएगा. KYC वैरिफिकेशन में दो कार्यदिवस का समय लग सकता है. बोलीकर्ता को E Auction प्लेटफॉर्म पर जेनरेट हुए चालान का इस्तेमाल करके राशि को ट्रांसफर करना होगा.
HIGHLIGHTS