logo-image

Bank Holidays: अब लगातार 7 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Christmas 2023 Bank Holidays:दिसंबर 2023 के सिर्फ 9 दिन शेष बचे हैं. यानि 9 दिन बाद न्यू ईयर आ जाएगा. लेकिन यदि इन 9 दिनों में आपने कोई बैंक काम प्लान किया है तो सावधान हो जाएं.

Updated on: 22 Dec 2023, 01:58 PM

highlights

  • साल के बचे 9 दिनों में  7 दिनों की छुट्टियां डाल सकती है असर
  • सोच-समझकर करें जरूरी काम की प्लानिंग, नहीं तो हो सकता है नुकसान
  •  26 और 27 दिसंबर को कई राज्यों में क्रिसमस के लिए बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली :

Christmas 2023 Bank Holidays:दिसंबर 2023 के सिर्फ 9 दिन शेष बचे हैं. यानि 9  दिन बाद न्यू ईयर आ जाएगा. लेकिन यदि इन 9 दिनों में आपने कोई बैंक काम प्लान किया है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इन 9 दिनों में कुल 7 दिन बैंक बंद रहने वाले. 5 दिन तो लगातार बैंक की छुट्टी निर्धारित है. इसलिए सोच-समझकर ही बैंक संबंधी काम की प्लानिंग करें. अन्यथा काम लटक सकता है. हालांकि कई छुट्टियां ऐसी भी हैं जो अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से हैं. ऐसे में बैंक संबंधी किसी भी जरूरी काम को आज ही निपटाना अच्छा रहेगा.. 

यह भी पढ़ें: इन 14 लाख कर्मचारियों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, 1 जनवरी 2024 से सैलरी में होगा इतना इजाफा

लगातार पांच दिन बैंक रहेंगे बंद
आपको बता दें कि चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद रविवार पड़ रहा है. वहीं सोमवार को 25 दिसंबर क्रिसमस है. इसलिए पूरे देश में छुट्टी रहने वाली है. वहीं 26 और 27 दिसंबर को कई राज्यों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. इस तरह पांच दिनों तक लगातार बैंक की छुट्टी रहने वाली है. इसके अलावा 30 और 31 दिसंबर  को भी बैंक की छुट्टी रहने वाली है. यानि कुल 9 दिन में से सात दिनों तक बैंक बंद रहेने वाले हैं. इसलिए किसी भी बैंक संबंधी बैंक की प्लानिंग करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी है.  हालांकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन फिर कई काम ऐसे हैं जिन्हें बैंक जाकर ही पूरा करना होता है. 

यह भी पढ़ें : 1st जनवरी क्यों है आम आदमी के लिए अहम, जानें क्या-क्या बदलेगा

इन राज्यों में पांच दिन बैंक रहेंगे बंद
23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेगा.
31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.