logo-image

Bank Holidays June 2021: जून में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays June 2021: RBI की हॉलिडे कैलेंडर की लिस्ट के मुताबिक तीन सरकारी छुट्टियां हैं. अगर साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश को जोड़ लिया जाए तो जून में कुल 9 दिन का सरकारी अवकाश है.

Updated on: 28 May 2021, 01:20 PM

highlights

  • आरबीआई की हॉलिडे कैलेंडर की लिस्ट के मुताबिक तीन सरकारी छुट्टियां हैं
  • रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार 15 जून, 25 जून और 30 जून को बैंक बंद रहेंगे

नई दिल्ली:

Bank Holidays June 2021: बैंक के ग्राहकों को अगर जून के दौरान बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने हैं तो उन्हें एक बार यह खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून के लिए बैंकों के अवकाश का ऐलान कर दिया है. जून के दौरान कुल 9 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. हालांकि आरबीआई की हॉलिडे कैलेंडर की लिस्ट के मुताबिक तीन सरकारी छुट्टियां हैं. अगर साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश को जोड़ लिया जाए तो जून में कुल 9 दिन का सरकारी अवकाश है. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी अवकाश की सूची के अनुसार 15 जून, 25 जून और 30 जून को बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: केनरा बैंक (Canara Bank) ने जारी किया अलर्ट, कस्टमर्स पैसे की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये तरीके

जून 2021 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 6 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 12 जून (शनिवार)- दूसरा शनिवार 
  • 13 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 15 जून (मंगलवार)- वाईएमए डे/राजा संक्रांति (आइजोल, भुवनेश्वर) 
  • 20 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 25 जून (शुक्रवार)- गुरु हरगोविंद जी जयंती (जम्मू और श्रीनगर)
  • 26 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार 
  • 27 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 30 जून (बुधवार)-Remna Ni (आइजोल)

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, UIDAI ने बंद कर दी ये सर्विस

RBI की वेबसाइट देख सकते हैं कितने दिन है सरकारी अवकाश

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI-) की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट को देखा जा सकता है. बता दें कि राज्यों के हिसाब से बैंकों (India Bank Holidays) में छुट्टियां होती हैं. बैंक के ग्राहक बैंकों (National Bank Holidays 2021) के अवकाश के बावजूद मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के जरिए बैंक (Holiday List) से जुड़े जरूरी कामों को निपटा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहक सावधान, 1 जुलाई से बदलने वाले हैं ये नियम

बता दें कि बैंक की छुट्टियां राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में बैंकिंग से जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx है.