logo-image

Bank Holidays In April 2020: बैंक अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bank Holidays In April 2020: रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक बैंक (Public Holidays In April 2020) बंद रहेंगे.

Updated on: 02 Apr 2020, 01:06 PM

दिल्ली:

Bank Holidays In April 2020: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) है. बैंकों में भी कामकाज प्रभावित है. वहीं अप्रैल के दौरान बैंकों में छुट्टियां भी काफी पड़ रही है. ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई कामकाज निपटाना है तो आपको इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए कि बैंक किस किस दिन बंद हैं. रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक बैंक (Public Holidays In April 2020) बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: 7th CPC: सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए और करना होगा इंतजार, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

बैंकों की सालाना क्लोजिंग (Annual Closing Of Banks): 1 अप्रैल (बुधवार)
रामनवमी (Ram Navami): 2 अप्रैल (गुरुवार)
साप्ताहिक अवकाश: 5 अप्रैल (रविवार)
महावीर जयंती (Mahavir Jayanti): 6 अप्रैल (सोमवार)
गुड फ्राइडे (Good Friday): 10 अप्रैल (शुक्रवार)
दूसरा शनिवार: 11 अप्रैल (शनिवार)
साप्ताहिक अवकाश: 12 अप्रैल (रविवार)
Biju Festival/Bohag Bihu/Cheiraoba/Baisakhi: 13 अप्रैल (सोमवार)
Dr. Babasaheb Ambedkar Jayanti/Bengali New Year’s Day/Tamil New Year's Day/Bohag Bihu/Vishu: 14 अप्रैल (मंगलवार)
Bohag Bihu/Himachal Day: 15 अप्रैल (बुधवार)
साप्ताहिक अवकाश: 19 अप्रैल (रविवार)
Garia Puja: 20 अप्रैल (सोमवार)
दूसरा शनिवार: 25 अप्रैल (चौथा शनिवार)
Bhagvan Shree Parshuram Jayanti: 25 अप्रैल (शनिवार)
साप्ताहिक अवकाश: 26 अप्रैल (रविवार)

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अप्रैल में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे यहां (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) देखें पूरी लिस्ट.