Bank Holidays: आज से अगले 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, चेक कीजिए लिस्ट

Bank Holidays: पूरे अप्रैल महीने में कुल 15 सरकारी अवकाश हैं जिसकी लिस्ट आरबीआई (RBI) ने जारी की थी. आज यानि 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगड़ी, बैसाखी, Sajibu Nongmapanba होने के कारण बैंकों में अवकाश होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Bank Holidays April 2021

Bank Holidays April 2021( Photo Credit : NewsNation)

Bank Holidays: अगर आप बैंक से जुड़े कामकाज को निपटाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपको एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दरअसल, आज यानि 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बैंकों में सरकारी अवकाश है. बता दें कि पूरे अप्रैल महीने में कुल 15 सरकारी अवकाश हैं जिसकी लिस्ट आरबीआई (RBI) ने जारी की थी. आज यानि 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगड़ी, बैसाखी, Sajibu Nongmapanba होने के कारण बैंकों में अवकाश होगा. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (RBI Bank Holidays List) जारी होती है. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई कामकाज निपटाना चाहते हैं तो यह लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लीजिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: PAN Aadhar Link Latest Update: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर 30 जून के बाद भरना होगा जुर्माना

अप्रैल में कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल (गुरुवार)- बैंकों के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर
2 अप्रैल (शुक्रवार) - गुड फ्राइडे
4 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
5 अप्रैल (सोमवार)- बाबू जगजीवन राम जयंती
10 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
11 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
13 अप्रैल (मंगलवार)- गुड़ी पाड़वा, तेलुगू न्यू ईयर, उगड़ी, बैसाखी, Sajibu Nongmapanba
14 अप्रैल (बुधवार)- डॉ. अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, विसू, बिजू फेस्टिवल 
15 अप्रैल (गुरुवार)- हिमाचल डे, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
16 अप्रैल (शुक्रवार)- Bohag Bihu
18 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
21 अप्रैल (गुरुवार) - रामनवमी, Garia Puja
24 अप्रैल (शनिवार)- चौथा शनिवार
25 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश 

14 अप्रैल को बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश होगा. वहीं, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल का अवकाश है. वहीं, 16 अप्रैल को बोहाग बिहू और 18 अप्रैल को रविवार है. इसके आगे 21 अप्रैल को रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. फिर 24 अप्रैल को चौथा शनिवार और 25 को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

RBI की वेबसाइट पर देखिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI-Reserve Bank) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखिए.

HIGHLIGHTS

  • पूरे अप्रैल महीने के दौरान कुल 15 सरकारी अवकाश हैं जिसकी लिस्ट आरबीआई (RBI) ने जारी की थी 
  • 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, तेलुगू नववर्ष, उगड़ी, बैसाखी, Sajibu Nongmapanba के कारण अवकाश 
India Bank Holidays Bank holidays List Of Bank Holidays In 2021 Bank Holidays Calendar 2021 National Bank Holidays 2021 Bank Holidays 2021 Bank Holidays April 2021
      
Advertisment