Advertisment

Bank Holidays: अक्टूबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: अगर आपने भी अक्टूबर में बैंक संबंधी कोई काम प्लान किया है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि अक्टूबर में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. दो शनिवार और 5 रविवार को लेकर ये छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
bank holiday1 76

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Bank Holidays in October 2023: सितंबर माह के सिर्फ 5 दिन शेष बचे हैं. आपको बता दें कि 2000 रुपए के नोट बदलने के भी पांच ही दिन शेष हैं. क्योंकि  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर तक ही 2000 रुपए के नोट बदले जा सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि अक्टूबर में पूरे 17 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इन छुट्टियों में दो शनिवार और 5 रविवार   को भी शामिल किया गया है. इसलिए बैंक संबंधी किसी भी काम की प्लानिंग करने से पहले बैंक होलीडे की लिस्ट जरूर चैक कर लें. अन्यथा काम फंसने के चांस ज्यादा है. क्योंकि त्योहारी सीजन के चलते ज्यादातर छुट्टियां ऐसी हैं जिनके चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टियां होने वाली है..... इसलिए छुट्टियों की लिस्ट चैक करके ही काम की प्लानिंग करना ठीक रहेगा. 

यह भी पढ़ें : National Cinema Day: 13 अक्टूबर को सिर्फ ₹99 में देखें मूवी, देशभर के सिनेप्लेक्स के लिए हुई ऑफर की घोषणा

ये रही अक्टूबर माह में बैंक होलीडे की लिस्ट
2 अक्टूबर 2023 -   सोमवार महात्मा गांधी जयंती 
14 अक्टूबर 2023 - शनिवार, महालया 
18 अक्टूबर 2023 - बुधवार, कटि बिहु
21 अक्टूबर 2023 - शनिवार, दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) 
23 अक्टूबर 2023 - सोमवार, दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी
24 अक्टूबर 2023 - मंगलवार, दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा 
25 अक्टूबर 2023 - बुधवार, दुर्गा पूजा (दसईं) 
26 अक्टूबर 2023 - गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसईं)/परिग्रहण दिवस 
27 अक्टूबर 2023 - शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
28 अक्टूबर 2023 - शनिवार, लक्ष्मी पूजा
31 अक्टूबर 2023 - मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन
नोट:  उपरोक्त लिस्ट में 5 रविवार शामिल नहीं किये गए हैं. इन्हें शामिल करने के बाद ही छुट्टियां 17 दिन की पड़ रही हैं.  वहीं आपको बता दें कि कई छुट्टियां ऐसी भी जिनका असर पूरे देश में नहीं होगा. केवल क्षेत्रीय स्तर पर ही इनका असर दिखाई देगा. इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जरूरी काम प्लान करें. 

Source : News Nation Bureau

Bank Holidays List Bank holidays bank holidays october 2023 list bank holidays october 2023 bank holidays 2023 bank holidays in october 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment