Bank Holiday: जुलाई में बैंक छुट्टियों की है भरमार, काम की प्लानिंग से पहले देखें हॅालिडे लिस्ट

July Bank Holiday List: अगर आप जुलाई में बैंक का कोई जरूरी काम प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि जुलाई माह में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Bank holiday 1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

July Bank Holiday List:  अगर आप जुलाई में बैंक का कोई जरूरी काम प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि जुलाई माह में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि इन्हीं छुट्टियों में 2 शनिवार व 4 रविवार भी शामिल हैं. आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियां क्षेत्रवार होती हैं. इसलिए पूरे देश में इन छुट्टियों का असर नहीं होता है. इसलिए जरूरी काम की प्लानिंग से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते हैं. हालांकि आपको बता दें कि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन ही निपटाए जा  सकते हैं. इसलिए छुट्टियों की वजह से ज्यादा लोगों को परेशानी नहीं होती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : फास्टैग यूजर्स को बड़ा झटका, अब ग्राहकों से सर्विस चार्ज वसूलेंगे बैंक

इन तिथियों को बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई के मुताबिक जुलाई 2024 में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को शामिल करके बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा.7 जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई, 21 जुलाई, 27 जुलाई और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार के कारण बैंकों में पूरे देश में छुट्टी रहेगी. वहीं 3 जुलाई को Beh Dienkhlam के कारण शिलांग में बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा  6 जुलाई को MHIP डे के कारण आइजोल में छुट्टी रहेगी. वहीं कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं द्रुक्पा त्से-जी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.16 जुलाई को हरेला के कारण देहरादून में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण देश के कई हिस्सों बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

देखें बैंक छुट्टियों की लिस्ट
3 जुलाई, 2024: Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई, 2024: MHIP डे के कारण मिजोरम में बैंकों में अवकाश रहेगा।
7 जुलाई, 2024: रविवार।
8 जुलाई, 2024: कांग-रथयात्रा के मौके पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
9 जुलाई, 2024: Drukpa Tshe-zi के मौके पर सिक्किम में बैंकों में अवकाश रहेगा।
13 जुलाई, 2024: दूसरा शनिवार।
14 जुलाई, 2024: रविवार की छुट्टी।
16 जुलाई, 2024: हरेला के मौके पर उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई, 2024: मुहर्रम/अशूरा/U Tirot Sing Day के मौके गुजरात, गोवा, ओडिशा, चड़ीगढ, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल, केरल और नगालैंड को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में छुट्टी।
21 जुलाई, 2024: रविवार की छुट्टी।
27 जुलाई, 2024: चौथे शनिवार की छुट्टी।
28 जुलाई, 2024: रविवार की छुट्टी।

Source : News Nation Bureau

July Bank Holiday List RBI July Bank Holiday bank holiday in july 2024 Bank Holiday Bank Holiday in July RBI Bank Holiday List
      
Advertisment