logo-image

बैंकों से जुड़ा कामकाज जल्द निपटा लें, आगे करना पड़ेगा लंबा इंतजार

27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन 28 मार्च को रविवार है और 29 मार्च को होली की छुट्टी. इसके बाद वित्त वर्ष के आखिर में 30 मार्च और 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन ग्राहक सेवा से जुड़ा कामकाज नहीं हो पाएगा.

Updated on: 23 Mar 2021, 08:01 AM

highlights

  • 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे 
  • अगले दिन 28 मार्च को रविवार है और 29 मार्च को होली की छुट्टी 

नई दिल्ली:

अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी कामकाज है तो इस सप्ताह शुक्रवार तक अवश्य निपटा लें, क्योंकि आगे 27 मार्च 2021 से लेकर अगले महीने चार अप्रैल तक सिर्फ दो दिन बैंक खुलेंगे उसमें भी ग्राहक सेवा से जुड़ा कामकाज शायद नहीं हो पाएगा. इस सप्ताह 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन 28 मार्च को रविवार है और 29 मार्च को होली की छुट्टी. इसके बाद वित्त वर्ष के आखिर में 30 मार्च और 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन ग्राहक सेवा से जुड़ा कामकाज शायद नहीं हो पाएगा. इसके बाद एक अप्रैल को बैंकों की लेखाबंदी होने के कारण आपका काम नहीं हो सकेगा. फिर 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश है. तीन अप्रैल को शनिवार है, लेकिन पहला शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे। वहीं, चार अप्रैल को रविवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें :  होली के लिए चलेंगी 100 से ज्‍यादा स्‍पेशल फेस्टिवल ट्रेनें

अप्रैल में बैंकों में 14 दिन रहेगा अवकाश
27 मार्च 2021 से लेकर 4 अप्रैल के दौरान अगर आप बैंकों से जुड़ा कोई कामकाज निपटाना चाह रहे हैं तो आपके पास सिर्फ 2 दिन का समय है, जिस दिन बैंक (Bank Holidays 2021) जाकर आप अपना काम निपटा सकते हैं. वहीं अगर आपने उस हफ्ते बैंक (National Holidays) से जुड़ा काम नहीं निपटाया तो फिर आपको 4 अप्रैल तक इंतजार करना होगा. बता दें कि महीने में हर दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. वहीं सभी रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है. अप्रैल में त्यौहार, दूसरे एवं चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से कुल 14 दिन बैंकों (India Bank Holidays) में कामकाज बंद रहेगा. 

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: होली मनाने के लिए सरकार से मिल रहा है 10 हजार रुपये एडवांस

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 1 अप्रैल (गुरुवार)- बैंकों के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर
  • 2 अप्रैल (शुक्रवार) - गुड फ्राइडे
  • 4 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 5 अप्रैल (सोमवार)- बाबू जगजीवन राम जयंती
  • 10 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
  • 11 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 13 अप्रैल (मंगलवार)- गुड़ी पाड़वा, तेलुगू न्यू ईयर, उगड़ी, बैसाखी, Sajibu Nongmapanba
  • 14 अप्रैल (बुधवार)- डॉ. अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, विसू, बिजू फेस्टिवल 
  • 15 अप्रैल (गुरुवार)- हिमाचल डे, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
  • 16 अप्रैल (शुक्रवार)- Bohag Bihu
  • 18 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 21 अप्रैल (गुरुवार) - रामनवमी, Garia Puja
  • 24 अप्रैल (शनिवार)- चौथा शनिवार
  • 25 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

इनपुट आईएएनएस