Bank Holiday: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने की होलीडे लिस्ट जारी

Bank Holiday May: बैंकों से हर व्यक्ति का कहीं न कहीं जुड़ाव होता है. इसलिए सभी को जानना जरूरी हो जाता है कि बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ताकि लोग समय रहते अपने काम छु

author-image
Sunder Singh
New Update
bank holiday1 76

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Bank Holiday May: बैंकों से हर व्यक्ति का कहीं न कहीं जुड़ाव होता है. इसलिए सभी को जानना जरूरी हो जाता है कि बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ताकि लोग समय रहते अपने काम छुट्टियों का कैलेंडर देखकर ही प्लान करें. आरबीआई के मुताबिक मई 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इन 12 छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार व रविवार भी शामिल है. यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम छुट्टियों के दिन फंस रहा है तो समय रहते निपटा लें, अन्य़था परेशानी आ सकती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PhonePe से खरीदें सोना और पाएं 500 रुपए तक कैशबैक, अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर

क्षेत्रीय आधार पर रहती हैं छुट्टिय़ां 
दरअसल, बैंकों की अधिकतर छुट्टियां क्षेत्र के आधार पर भी रहती है. जैसे 1 मई का महाराष्ट्र दिवस है. इसलिए 1 मई की छुट्टी केवल महाराष्ट्र राज्य में ही रहेगी. अन्य पूरे देश में बैंक यथावत खुलेंगे. ऐसे ही कई अवकाश होते हैं. जिन्हें क्षेत्रीय आधार पर ही समेटा गया है. आपको बता दें कि मई 2023 में केवल 12 दिन ऐसे हैं जब सप्ताहांत सहित बैंक अवकाश के कारण कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार मई 2023 में कुल छुट्टियां भी 12 ही निर्धारित की गई हैं. 

ये रही छुट्टियों की लिस्ट 
1 मई दिन सोमवार को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. इसलिए केवल महाराष्ट्र में ही बैंक छुट्टी रहने वाली है. 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.  9 मई को गुरू रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती है. जिसके चलते पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 16 मई को सिक्किम का राज्य दिवस है. इसलिए सिर्फ सिक्किम में ही बैंक बंद रहेंगे. 22 मई 2023 को सोमवार है. लेकिन महाराणा प्रताप गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे. 24 मई को काजी नजरूल इस्लाम जयंती के चलते त्रिपुरा में  बैंक बंद रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय छुट्टियों के साथ कुछ क्षेत्रीय अवकाश भी लिस्ट में शामिल 
  • समय रहते निपटा लें बैंक संबंधी जरूरी काम, नहीं तो होगी परेशानी 
  • 12 दिनों के अवकाश में शनिवार, रविवार की छुट्टी भी शामिल 
Bank holidays bank holidays 2023 bank holidays may rbi holiday calendar bank holidays bank holidays in may 2023
      
Advertisment