logo-image

Supertech को बड़ा झटका, 293 करोड़ रुपए की RC जारी, 40 हजार लोगों पर पड़ेगा असर

नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा शहर के बड़े रियल एस्टेट डेवलपर सुपरटेक ग्रुप से अपना बकाया वसूलने के लिए RC यानी रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया है

Updated on: 23 Oct 2019, 03:08 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित सुपरटेक की बिल्डिंग में घर खरीदने वालों के लिए परेशानी वाली खबर सामने आई है. नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा शहर के बड़े रियल एस्टेट डेवलपर सुपरटेक ग्रुप से अपना बकाया वसूलने के लिए RC यानी रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया है. ये आरसी नोएडा सेक्टर 74 स्थित ग्रुप हाउसिंग लैंड संख्या-01 पर बन रहे केपटाउन प्रोजेक्ट को लेकर जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए ग्रुप को 293 करोड़ रुपए की आरसी जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस प्रोजेक्ट को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है उसका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है और इससे लगभग 40 हजार लोगों का प्रभावित होना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: IRCTC की सिर्फ 49 पैसे में मिल रही इस सर्विस से मिलेगी लाखों रुपये की मदद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा अथॉरिटी ने कहा कि, सुपरटेक बिल्डर को बकाया के लिए पहले कई बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता. इसी वजह से अथॉरिटी ने अब ये सख्त कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि सुपरटेक अगर 293 रुपए की बकाया राशि नहीं चुकाता है तो ये राशि सुपरटेक की संपत्ति जब्त कर वसूली जा सकती है.

यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, दिवाली से पहले इस-इस दिन निपटा लें बैंकों से जुड़े काम

नोएडा अथॉरिटी ने जिस प्रोजेक्ट को लेकर सुपरटेक को आरसी जारी की है उसमें 22 से 24 मंजिला 40 टावर तैयार किए जा रहे हैं. इसमें 35 टावरों का निर्माण हो चुका है और 4 हजार लोगों को पजेशन भी दिया जा चुका है