/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/04/hajj-66.jpg)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी( Photo Credit : Twitter)
अगले साल हज (Haj 2020) पर जाने के इच्छुक लोग अब अपने मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन हाजी इन्फरेमेशन सिस्टम नामक एप से 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. सभी हज यात्रियों को ई-वीजा (E visa) की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा बिना पुरुष रिश्तेदार हज पर जाने वाली महिलाओं (Women) को लॉटरी सिस्टम (Lottery System) से अलग रखा जाएगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पर कुछ बंदिशों को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज के लिए जाने के इच्छुक लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
हज 2020 (Haj 2020) के लिए सरकार (Government) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगले साल हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
Today announced Haj 2020 in New Delhi. Applicants can online apply for Haj from 10th Oct to 10th Nov, 2019. Haj 2020 will be 100 per cent online/digital. System has been developed to provide E-Visa to all Haj pilgrims. Applications for Haj can also be done through mobile app. pic.twitter.com/cNJ1E4NOlM
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) October 4, 2019
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि साल 2019 में 2 लाख भारतीय मुसलमानों ने बिना किसी सरकारी सब्सिडी के हज की यात्रा की. इस साल देश भर के 21 हवाईअड्डों से 500 से ज्यादा फ्लाइटों के जरिए 2 लाख लोग हज करने गए थे, इनमें से 48 फीसदी महिलाएं थीं.
यह भी पढ़ेंः Navratri 2019: इस विधि से करें मां कालरात्रि (Maa Kalratri) की पूजा वर्ना माता रानी हो जाएंगी नाराज
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि बिना मेहरम (यानी बिना पुरुष रिश्तेदार) के 2340 महिलाएं इस बार हज के लिए गईं थीं. अगले साल भी जो महिलाएं बिना मेहरम के हज पर जाना चाहेंगी, उन्हें लॉटरी सिस्टम से अलग रखा जाएगा. हज यात्रा पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को सरकार ने घटाकर 5 फीसदी कर दिया था जिससे हज यात्रियों को करीब 113 करोड़ रुपए की बचत हुई.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः किसके पास सत्ता की चाबी, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र या मराठवाड़ा?
मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इस साल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से भी उड़ान शुरू की जाएगी. हज के इच्छुक लोग वहां से भी हज के लिए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार की कोशिश होगी कि अगले साल के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाए. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और हज यात्रियों की सहुलियत के लिए हज समूह आयोजकों का भी पोर्टल http://haj.nic.in/pto बनाया गया है, जिसमें सभी अधिकृत हज समूह आयोजकों की जानकारी दी है.