Wow Salary Days Sale: Amazon की बंपर सेल आज से शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 50-60 फीसदी की छूट

ये सेल तीन दिनों तक चलेगी. यानी आप 1 से तीन मार्च तक शानदार ऑफरर्स पर दिल खोल कर शॉपिंग कर सकते हैं.

ये सेल तीन दिनों तक चलेगी. यानी आप 1 से तीन मार्च तक शानदार ऑफरर्स पर दिल खोल कर शॉपिंग कर सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
amazon

Amazon की बंपर सेल आज से शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

क्या आप अपने घर के लिए शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल एमजॉन (Amazon) की वॉव सैलरी डेज सेल  (Wow Salary Days sale) आज यानी 1 मार्च से शुरू हो गई है जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर आपको बंपर ऑफर मिलेगा. ये सेल तीन दिनों तक चलेगी. यानी आप 1 से तीन मार्च तक शानदार ऑफरर्स पर दिल खोल कर शॉपिंग कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News : होली पर होने वाली बैंकों की हड़ताल टली, जानें अब कब बंद रहेंगे बैंक

किन-किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी कितनी छूट

जानकारी के मुताबिक इस सेल में एमजॉन  (Amazon) AC-फ्रिज जैसे सामानों पर 40 फीसदी तक की छूट दे रहा है. एमजॉन की प्रेस रिलीज के मुताबिक Samsung, LG, Sony, Fujifilm, Panasonic, Sanyo और TCL जैसी कंपनियों के प्रोडक्स पर शानदार ऑफर दिए हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को कई कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर No Cost EMI का ऑप्शन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Alert! रोजमर्रा की कई चीजें हो सकती हैं महंगी, आम आदमी पर पड़ेगा बड़ा असर

इन प्रोडक्टस पर 50-60 फीसदी तक की छूट

इस सेल में ग्रोहकों को स्मार्ट टीवी पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसके अलावा लार्ज अप्लायंसेज पर 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. वहीं रेफ्रिजिरेटर्स पर ग्राहकों को 40 फीसदी तक छूट का फायदा मिलेगा.

Amazon amazon wow salary days sale wow salary daye sale Amazon Sale
Advertisment