/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/13/camera-21.jpg)
सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)
होली के महज 5 दिन बचे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति खरीददारी के लिए एटीएम मशीन पर जाता है. इसका फायदा बाखूबी डिजिटली ठग उठा लेते हैं. जालसाज आपके कार्ड की डिटेल नोट करने के लिए स्पाई कैमरे का उपयोग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जालसाजों द्वारा एटीएम में कार्ड स्वैप करने वाले स्थान पर अतिरिक्त स्लाट स्कीमर और पासवर्ड के लिए स्पाई कैमरा लगाकर कार्ड की डिटेल जान ले रहे हैं. इसके बाद कार्ड का क्लोन तैयार कर जालसाजों द्वारा रकम निकलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. क्राइम ब्रांच ने त्यौहारी मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है. क्योंकि साइबर सेल में ऐसी शिकायतों का अंबार लगा है.
यह भी पढ़ें : अब पेट्रोल-डीजल के झंझट से मिल जाएगी मुक्ति, नितिन गडकरी ने कर दी ये बड़ी घोषणा
हाईटेक हो गए ठग
हाईटेक हो गए जालसाज अब तक जालसाज एटीएम में गड़बडी होने की बात करके उपभोक्ताओं को झांसा देकर उनके खाते से रकम निकाल लेते थे. कई बार उपभोक्ताओं का कार्ड चोरी कर खाते में आसानी से सेंध लगाई जाती थी, लेकिन अब ठगों ने जालसाजी का हाईटेक रास्ता चुना है. उनके द्वारा मशीन में अतिरिक्त स्लाट और स्पाई कैमरा लगाकर ग्राहक की पूरी डिटेल हांसिल कर ली जाती है. इसके बाद जिस खाते में पैसा होता है, उसे खाली कर दिया जाता है.
ऐसे करते हैं अकाउंट खाली
साइबर एक्सपर्ट संदीप बताते हैं कि मशीन में कार्ड स्वैप करने वाले स्थान पर स्कीमर डिवाइस लगा दी जाती है. देखने में यह डिवाइस मशीन का ही हिस्सा लगता है. एटीएम की स्क्रीन और की बोर्ड पर नजर रखने के लिए केबिन में स्पाई कैमरा फिट कर दिया जाता है. जब ग्राहक मशीन में अपना कार्ड स्वैप करता है तो डिवाइस कार्ड को स्कैन कर लेती है. साथ ही केबिन में लगा कैमरा स्क्रीन और पासवर्ड रिकार्ड कर लेता है. ठगों के पास कई कार्डों की डिटेल होती है. इसके बाद उनके क्लोन तैयार किए जाते हैं. जिस खाते में बैलेंस अधिक होता है, उसमें से रकम निकाल ली जाती है. नेट या मोबाइल बैकिंग का इस्तेमाल किसी के सामने न करें, बैंक कभी ट्रांजेक्शन पासवर्ड नहीं पूछता, किसी के पर्सनल सवालों जैसे पासवर्ड, या जन्म की तारीख से जुड़े सवालों का जवाब न दें और किसी अपरिचित के हाथों में एटीएम न थमाएं. नहीं अचानक आपके त्योहार सख्ते में पड़ जाएंगे. क्योंकि आपकी मेहनत की कमाई जालसाज उड़ा देंगे. इसके बाद आपके पास साइबर सेल के चक्कर लगाने के अलावा कुछ नहीं बचेगा.
HIGHLIGHTS
- एटीएम मशीनों पर स्पाई कैमरा लगाकर जान रहे डेबिट कार्डों की डिटेल्स
- खातों के बैलेंस जान अकाउंटों में लगा रहे सेंध
- साइबर सेल ने सतर्क रहने के लिए लोगों से की अपील
Source : News Nation Bureau