logo-image

Alert: कहीं आपके स्मार्ट फोन में तो नहीं ये एप्स, अकाउंट पलभर में कर देंगे खाली

Cyber Alert: यदि आप भी स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आपके फोन में मौजूद कुछ एप्स आपकी मेहनत की कमाई पलभर में खाली कर सकते हैं.

Updated on: 15 Nov 2022, 01:26 PM

highlights

  • गृह मंत्रालय सहित साइबर सेल कर चुका है  स्मार्टफोन यूजर्स को सावधान 
  • साइबर सेल में अकाउंट्स से पैसे कटने की शिकायतों में हुआ इजाफा 

नई दिल्ली :

Cyber Alert: यदि आप भी स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आपके फोन में मौजूद कुछ एप्स आपकी मेहनत की कमाई पलभर में खाली कर सकते हैं. साइबर सेल (cyber cell)ने कुछ एप्स को चिंहित कर लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इससे पहले भी गृह मंत्रालय  (Home Ministry) सहित साइबर एक्सपर्ट फर्जी एप्स को लेकर आपको अलर्ट कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इन दिनों हैकर्स एप्स के माध्यम से आपकी सभी बैंक डिटेल्स का डाटा तैयार करने में लगे हैं. साथ ही जिस भी अकाउंट में पैसा ज्यादा होता है उसे निशाना बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : अब हाईवेज पर टोल-टैक्स देने से मिलेगी मुक्ति, नितिन गडकरी लाने जा रहे हैं नई व्यवस्था

दरअसल, तकनीकि युग में स्मार्ट फोन देश में 95 फीसदी लोगों की जरूरत बन चुका है. आज-कल बच्चों से बुजुर्गों तक हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है. सोशल मीडिया पर आए दिन आने वाले लुभावने एप्स आपकी पर्सनल जानकारी तक स्टोर कर रहे हैं. इसका पता यूजर को तब चलता है जब उसके अकाउंट से पैसा कट जाता है. साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर बताते हैं इन दिनों सबसे ज्यादा शिकायते अकाउंट्स से पैसा कटने की आ रही है. जिसका उनके पास कोई खास समाधान नहीं है. क्योंकि आजकल यूजर्स ने ऐसे-ऐसे एप्स डाउनलोड किये हुए हैं. जो रोजाना आपकी गतिविधि तक पर नजर रख रहे हैं.

शॅापिंग एप्स भी शामिल
साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर कई शॅापिंग एप्स भी हैं. जो आपको सस्ते में प्रोडेक्ट बेचने का एड करते हैं. जैसे ही यूजर उनपर क्लिक करता है तो वे उसे इंस्टॅाल करने के लिए ऑप्शन देते हैं. बस जैसे ही आप उन्हें इंस्टॅाल कर लेंगे उसके बाद ये एप आपकी सभी बैंकिंग डिटेल्स जान लेते हैं. साथ ही आपको सस्ते में मिलने वाला ऑफर भी अब महंगा हो जाता है. इसके अलावा कुछ अन्य एप भी हैं जो व्यक्ति की निजी जानकारी स्टोर कर रहे हैं. जैसे My Finances Tracke, Zetter Authentication, File Manager Small, Lite, Recover Audio, Images & Videos आदि .