यात्रियों को बड़ा झटका, 1 जून से महंगा हो जाएगा हवाई सफर, जानिए कितना बढ़ सकता है किराया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) ने घरेलू हवाई किराये की लोअर लिमिट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. फरवरी में भी सरकार ने घरेलू हवाई किराये के लोअर प्राइस बैंड को 10 फीसदी और हायर बैंड को 30 फीसदी बढ़ा दिया था.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) ने घरेलू हवाई किराये की लोअर लिमिट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. फरवरी में भी सरकार ने घरेलू हवाई किराये के लोअर प्राइस बैंड को 10 फीसदी और हायर बैंड को 30 फीसदी बढ़ा दिया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
उड़ान (Flight)

उड़ान (Flight)( Photo Credit : IANS )

अगले महीने यानी 1 जून से हवाई सफर महंगा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने घरेलू हवाई किराये (Domestic Air Fare) की लोअर लिमिट में 13 फीसदी से 16 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) ने घरेलू हवाई किराये की लोअर लिमिट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. फरवरी में भी सरकार ने घरेलू हवाई किराये के लोअर प्राइस बैंड को 10 फीसदी और हायर बैंड को 30 फीसदी बढ़ा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने हवाई किराये की ऊपरी सीमा में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है और हवाई किराये में बढ़ोतरी 1 जून 2021 से प्रभावी हो जाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bank Holidays June 2021: जून में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

40 मिनट के उड़ान के लिए न्यूनतन किराया 2,600 रुपये
एयरलाइन कंपनियों को सरकार के इस फैसले से काफी मदद मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से हवाई यात्रियों (Air Passenger) की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है और जिसकी वजह से एयरलाइन कंपनियों की आय में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर जारी आदेश के मुताबिक 40 मिनट तक की अवधि की उड़ान (Flight) के लिए हवाई किराये की निचली सीमा को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है. इस तरह से हवाई किराये की निचली सीमी में 13 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रालय ने 40 मिनट से 60 मिनट की उड़ान के लिए हवाई किराये की निचली सीमा को 2,900 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया है. गौरतलब है कि डीजीसीए (Directorate General Of Civil Aviation-DGCA) ने पिछले साल मई में 7 फेयर बैंड का ऐलान किया था. इसके तहत पहला बैंड 40 मिनट तक के सफर के लिए है. बाकी फेयर बैंड के तहत 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट आते हैं.

HIGHLIGHTS

  • 40 मिनट तक की अवधि की उड़ान के लिए हवाई किराये की निचली सीमा को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये किया गया
  • 40 मिनट से 60 मिनट की उड़ान के लिए हवाई किराये की निचली सीमा को 2,900 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये किया गया
covid-19 DGCA Flight Directorate General of Civil Aviation Domestic Air Travel Civil Aviation Ministry Domestic Flights Domestic Air Fare Air Fares डोमेस्टिक फ्लाइट्स
      
Advertisment