logo-image

एयरटेल के बाद वोडाफोन ने दिया झटका, महंगे कर दिए अपने प्लान, देखें लिस्ट

Vodafone idea new tariff : उन प्लान्स के बारे में जानिए जो आपके बीच काफी पॉपुलर हैं और जो अब महंगे होने जा रहे हैं.

Updated on: 23 Nov 2021, 02:19 PM

नई दिल्ली :

Vodafone idea new tariff : एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आईडिया ने आम आदमी को झटका दिया है. दरअसल अभी एयरटेल ने अपने प्लान्स को महंगे करने का फैसला किया था और उसके तुरंत बाद वोडाफोन आईडिया की तरफ से बोला गया है कि कंपनी के प्री-पेड प्लान महंगे होने जा रहे हैं. वोडाफोन-आईडिया के ये नए प्लान 25 नवंबर से लागू हो जाएंगे और वहीं एयरटेल के नए प्लान उसके अगले दिन यानी 26 नवंबर से आप पर प्रभाव डालेंगे. वोडाफोन का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपए का है जो पहले 79 रुपए का था. तो चलिए आपको बताते हैं उन प्लान्स के बारे में जो आपके बीच काफी पॉपुलर हैं और जो अब महंगे होने जा रहे हैं.

79 का प्लान अब 99 में 
जैसा हमने आपको बताया कि वोडाफोन का अब सबसे सस्ता प्लान 79 रुपए की जगह 99 रुपए का हो गया है. इस प्लान में आपको 99 रुपए का ही टॉक टाइम मिलेगा. साथ ही 200 MB का डेटा भी कंपनी आपको दे रही है. वैलिडिटी की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

149 वाला प्लान अब 179 में 
कीमत बढ़ने के बाद 149 रुपए वाला प्लान अब 179 रुपए का हो जाएगा. 28 दिन की वैलिडिटी के साथ इसमें 2 GB डेटा और 300 SMS की सुविधा आपको दी जा रही है.

249 का प्लान 299 में 
249 रुपए का प्लान आम आदमी के बीच काफी पॉपुलर है. लेकिन अब इसकी कीमत 50 रुपए तक बढ़ा दी है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की ही है. इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाती है. 

399 का अब 479 में 
इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. साथ ही इसमें आपको रोजाना 1.5 GB का डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है.

699 का प्लान अब 839 में 
वोडाफोन का ये सबसे बड़ा प्लान है. जो अब 839 रुपए का हो गया है. इसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही रोजाना 2 GB डेटा के साथ 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है. 

तो आम आदमी पर ये दोहरी मार है. एक तरफ जहां एयरटेल ने दाम बढ़ा दिए हैं और अब वोडाफोन-आईडिया भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.