पांच साल से छोटे बच्चों का घर बैठे बनेगा आधारकार्ड, सरकार करेगी मदद

Aadhar Card For Children: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर में 75 डाकियों की स्पेशल टीम तैयार की गयी है. यह भारतीय डाक भुगतान बैंक (India Post Payments Bank) और डाक विभाग की भागीदारी से बनी है.

Aadhar Card For Children: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर में 75 डाकियों की स्पेशल टीम तैयार की गयी है. यह भारतीय डाक भुगतान बैंक (India Post Payments Bank) और डाक विभाग की भागीदारी से बनी है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Aadhar Card For Children

Aadhar Card For Children( Photo Credit : NewsNation)

Aadhar Card For Children: आधार कार्ड बनवाना सभी के लिए जरूरी है. अगर आप भी अपने 5 साल के छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवा चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें अब आपको 5 साल से छोटे बच्चों के आधारकार्ड को बनवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इस काम में आपकी मदद पोस्टमैन करेगा. पोस्टमैन खुद घर आकर आपके बच्चे का आधार कार्ड बनवाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर में 75 डाकियों की स्पेशल टीम तैयार की गयी है. यह भारतीय डाक भुगतान बैंक (India Post Payments Bank) और डाक विभाग की भागीदारी से बनी है. सभी डाकियों को इस योजना के लिए जरूरी उपकरण और स्मार्ट फोन उपलब्ध करवा दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः इन रूटों पर Special Ac Trains चलाएगा भारतीय रेलवे 

Advertisment

नहीं देना होगा शुल्क
पोस्टमैन द्वारा घर आकर दी जाने वाली इस सुविधा के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. मिल रही जानकारी के अनुसार डाकियों को दिए गए स्मार्टफोन में मौजूद एक ऐप द्वारा बच्चे का आधार कार्ड बनेगा.
हालांकि अगर आप बन चुके आधार कार्ड में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • डाकियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है
  • सभी जरूरी उपकरण भी डाकियों को दे दिए गए हैं
Aadhar Card For Children in up Aadhar Card For Children by government Aadhar Card For Children process Aadhar Card For Children update Aadhar Card For Children News Aadhar Card For Children
Advertisment