logo-image

Aadhaar Photo Update: अब आधार कार्ड में फोटो चेंज करना हुआ बेहद आसान, अपनाएं ये जरूरी स्टेप्स

Aadhaar Photo Update: किसी भी व्यक्ति का आधार सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक होता है. क्योंकि अब आधार के बिना आप कोई भी काम नहीं कर सकते. जैसे आपको नौकरी, अकाउंट खुलवाने के लिए, पेन कार्ड बनवाने के लिए आदि कार्यों में आधार कार्ड की सबसे पहले जर

Updated on: 25 Apr 2023, 10:42 AM

highlights

  • UIDAI की वेबसाइट से चैक कर सकते हैं नजदीकि जनसुविधा केन्द्र 
  • 100 रुपए का चार्ज देकर आसानी से लगवा सकते हैं दूसरी फोटो 
  • रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी वैरिफिकेशन होता है जरूरी

नई दिल्ली :

Aadhaar Photo Update: किसी भी व्यक्ति का आधार सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक होता है. क्योंकि अब आधार के बिना आप कोई भी काम नहीं कर सकते. जैसे आपको नौकरी, अकाउंट खुलवाने के लिए, पेन कार्ड बनवाने के लिए आदि कार्यों में आधार कार्डकी सबसे पहले जरूरत होती है. बिना आधार के आपका कोई भी काम करना असंभव है. आपको बता दें कि अभी भी देश के 50 फीसदी लोगों के आधार पर फोटो क्लियर नहीं है. जिसके चलते उनका आधार कई जगह रिजेक्ट हो जाता है. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब फोटो चेंज कराना बेहद आसान हो गया है. 

24 घंटे में हो जाता है फोटो अपडेट 
दरअसल, जिन लोगों के आधार कार्ड अब से 10 साल पहले बने हैं. सभी पर फोटो की स्पष्टता नहीं है. जिसके चलते आधार कार्ड रिजेक्ट हो जाता है. ऐसे लोग अपने निकटवर्ती आधार केन्द्र पर जाकर नया फोटो अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा डॅाक्यूमेंटशन की जरूरत नहीं होती. आधार केन्द्र संचालक को अपना लेटेस्ट फोटो अपडेट करने के लिए बोलना है.  उसके बाद आधार केन्द्र संचालक एक ऑफलाइन फॅार्म भरेगा. साथ ही ऑनलाइन आपका फोटो कैप्चर करेगा. अगले 24 घंटों में आपका नया फोटो अपडेट हो जाता है. 
 
ये है अपडेट आधार डाउनलोड करने का तरीका 
यदि आप अपना अपडेट आधार कार्ड डाउलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले www.uidai.gov.in पर विजिट करें.  वहां आपको आधार कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा. वहां क्लिक करें, इसके बाद नए पेज पर आधार नंबर या, नामांकन आईडी, या वर्चुअल आईडी भरें. साथ दिया कैप्चा कोड भी दर्ज करें. जैसे ही आप कैप्चा को सब्मिट करेंगे, आपको सेंड ओटीपी का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और verify and download पर क्लिक करें. इस तरह आपका अपडेट आधार कार्ड डाउलोड हो जाएगा. उसका प्रिंट लेकर लेमिनेशन अवश्य करा लें.