/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/19/aadhaar-89.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Aadhaar Update: आधार कार्ड हर भारतवासी के जीवन का अहम हिस्सा है. उसके बगैर कोई भी काम होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है. लेकिन कई बार आधार संबंधी किसी समस्या के लिए आपको जन सुविधा केन्द्र भागना होता है. वहां जाकर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. जिस पर आप आधार से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं. किसी भी जानकारी के लिए आपको सिर्फ 1947 पर कॉल करें. साथ ही हर समस्या का समाधान पाएं..
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी, Hotel बुकिंग पर मिलेगी इतनी छूट
ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि आधार कार्ड की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट कर देशवासियों को इस नंबर का तोहफा दिया है. आपको बता दें कि टोल फ्री नंबर पहले ही जारी किया जा चुका है. लेकिन अब उसे एडवांस बनाया गया है. यानि अब आधार से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए 1947 पर कॅाल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. यही नहीं ये सुविधा वीक में सातों दिन व 24 घंटे मिलेगी. यूआईडीएआई ने ट्वीट करके लोगों के साथ ये जानकारी साझा की है. ताकि किसी को भी परेशानी से न गुजरना पड़े..
#ResidentFirst
Experience new services built on #IVRS by UIDAI.
Residents can call the UIDAI toll-free number 1947, 24x7 to find out their Aadhaar enrollment or update status, PVC card status or to receive information via SMS. pic.twitter.com/C5wNDFAgkH— Aadhaar (@UIDAI) June 15, 2023
आधार मित्र भी हुआ शुरू
आपको बता दें कि यूआईडीएआई ने एआई आधारित चैटबॉट भी शुरू किया है. जिसका नाम आधार मित्र रखा गया है. आपको बता दें कि इसके माध्यम से आप आधार कार्ड को अपडेट करने संबंधी सभी जानकारी एक क्लिक पर पा सकते हैं. यही नहीं अगर आपने कभी इसके माध्यम से शिकायत की है तो आप उसे ट्रैक भी कर सकते हैं. वहीं आईवीआरएस की बात करें तो यह एक कंप्यूटर संचालित टेलीफोन सिस्टम है..
HIGHLIGHTS
- UIDAI के इस टोल फ्री नंबर पर होगी हर समस्या हल
- 24 घंटे काम करेगा UIDAI का ये टोल फ्री नंबर
Source : News Nation Bureau