UP के 94 लाख किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान निधि का लाभ, मुख्य वजह आई सामने

UP Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे कुछ किसानों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक इस बार उनके खाते में 12वीं किस्त (12th installment)नहीं भेजी जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
pm kisan

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

UP Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे कुछ किसानों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक इस बार उनके खाते में 12वीं किस्त (12th installment)नहीं भेजी जाएगी. आपको बता दें कि अकेले उत्तर प्रदेश लगभग 94 लाख किसानों (94 lakh farmers)को चिंहित किया है. जिन्होने 31 जुलाई की डेड लाइन तक ई-केवाइसी नहीं कराई थी. कृषि निदेशालय  (Directorate of Agriculture)के मुताबिक ऐसे किसानों की सूची सरकार को भेज दी गई है. अंदेशा है कि इस बार ऐसे किसान 12वीं किस्त (12th installment) का लाभ नहीं ले पाएंगे. क्योंकि 12 वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर की तैयारी चल रही है. कई बार ई-केवाइसी की डेट बढ़ाए जाने के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग काम को संपन्न नहीं करा पाएं हैं.   

Advertisment

यह भी पढ़ें : रिकॅार्ड सस्ता हुए LPG सिलेंडर, सिर्फ 587 रुपए में पहुंचेगा घर

आपको बता दें कि  कृषि निदेशालय से मिले आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 2 करोड़ 60 लाख किसानों को इस निधि का लाभ मिल रहा था. जो 12वीं किस्त ले लिए और घट जाएगा. आंकडों के मुताबिक 31 जुलाई तक महज एक करोड़ 66 लाख किसानों की ही ईकेवाईसी पूरी हो सकी है. इस तरह से करीब 94 लाख किसानों के नाम अब इस योजना की सूची से हटा दिए जाएंगे.  जानकारी के मुताबिक 11वीं किस्त का पैसा प्रदेश के दो करोड़ 60 लाख किसानों के खातों में भेजा गया था. बताया जा रहा है कि सितमंबर माह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा जाना तय है.  लेकिन सितम्बर में 12वीं किस्त की राशि पाने वाले किसानों की तादाद घट जाएगी. 

ईकेवाईसी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद तमाम ऐसे लाभार्थी किसानों जो आयकरदाता हैं या जिनका देहांत हो गया या फिर वह संवैधानिक पदों पर हैं के नाम सूची से कटना शुरू हुए. तमाम किसानों ने खुद ही अपने को इस योजना के लिए अपात्र घोषित करते हुए अब तक मिली सम्मान निधि की राशि सरेण्डर भी की. इसलिए सरकार किसान निधि के डाटा को का एक बार फिर नवनिकरण करना चाहती है. ताकि अपात्र योजना का लाभ न लें. साथ ही कोई पात्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे.

HIGHLIGHTS

  • 12 किस्त से वंचित रह जाएंगे इतने किसान, सरकार ने किया डाटा तैयार 
  • कृषि निदेशालय से मिले आंकड़ों के अनुसार कुल 2 करोड़ 60 लाख किसान अब तक थे लाभार्थी 

Source : News Nation Bureau

Process to get Samman Nidhi How to get benefits of Samman Nidhi Farmers of UP up latest news Kisan Samman Nidhi Yojana Kisan Samman Nidhi central government
      
Advertisment