/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/02/money-44.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)
7th Pay Commission: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि 2024 के लिए प्रोत्साहन राशि पाने वाले कर्मचारियों की लिस्ट बनना तैयार हो गई है. लिस्ट में शॅाटलिस्ट कर्मचारियों को 30,000 रुपए का प्रोत्साहन दिया जाएगा. आपको बता दें कि पहले ये धनराशि सिर्फ 10 हजार रुपए दी जाती थी. लेकिन 2022 में इसे बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया था. हालांकि सभी कर्मचारियों को ये धनराशि नहीं मिलती है. सिर्फ उच्च डिग्री प्राप्त ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहन दिया जाता है, जिनका पद उनकी डिग्री के हिसाब से नहीं होता..
IRCTC: सिर्फ इतने रुपए में करें पूरे राजस्थान की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज
भत्तों से अलग होता है प्रोत्साहन
आपको बता दें कि प्रोत्साहन धनराशि सभी भत्तो से अलग होती है. आपको बता दें कि देश के अलग-अलग विभाग में उच्च डिग्री प्राप्त कर्मचारी होते हैं. लेकिन उनकी पोस्ट डिग्री के हिसाब से नहीं होती. ऐसे कुछ स्पेशल कर्मचारियों का सरकार ने डाटा बनाया है. जिन्हें ये प्रोत्साहन धनराशि मिलती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं. बताया जा रहा है मंत्रालय ने इसके लिए 20 साल पुराने नियमों को संसोधित किया है.
क्या है पात्रता और शर्तें
प्रोत्साहन धनराशि पाने वाले कर्मचारियों के लिए कुछ नियम व शर्त भी रखी गई हैं. जैसे 1 साल या उससे अधिक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए 25 हजार रुपए धनराशि रखी गई है. जबकि पीएचडी या उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर्चारियों को 30 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी. साथ ही जैसे ही कर्मचारी रिटायर होता है तो प्रोत्साहन राशि मिलना स्वत: ही बंद हो जाता है. जब तक संबंधित कर्मचारी पद पर होता है. तब तक ही कर्मचारियों को ये लाभ दिया जाता है. साथ ही जो कर्मचारी पूर्ण रूप से साहित्यक से जुड़ें हैं उन्हें लाभार्थियों की सूची से बाहर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक ये लाभ हर साल दिया जाता है. साथ यह प्रोत्साहन राशि सभी भत्तों से अगल रखी गई है. हालांकि अभी ये कंफ्युजन है कि राज्य और केन्द्र दोनों ही कर्मचारी प्रोत्साहन राशि का लाभ पा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- उच्च डिग्री प्राप्त कर्मचारियों के खाते में सालाना है प्रोत्साहन राशि आने का प्रावधान
- पहले कर्मचारियों को मिलती थी 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि
- दो साल पहले किया गया था धनराशि में इजाफा, किया गया तीन गुना
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us