नया साल यानि 2022 (New Year 2022) आने में महज 27 दिन बाकी हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार केन्द्र सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को नव वर्ष गिफ्ट देने वाली है. विभागीय जानकारी के मुताबिक नये साल पर केन्द्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में एक बार फिर बढ़ोतरी (7th Pay Commission) कर सकती है. यानी नये साल के मौके पर कर्मचारियों की झोली में एक बार फिर खुशियों की सौगात होगी. जिससे खाते में बढ़े हुए पैसे आएंगे. खबर है कि सरकार इस बार फिटमेंट फैक्टर में बंपर इजाफा करने वाली है. हालाकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें :इस दिन किसानों के खाते में जमा हो जाएंगे 4000 रुपए, ऐसे चैक करें डिटेल्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र व राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ाया जाएगा. फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी होगी. आपको बता दें कि इस साल यानी 2021 में केन्द्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, महंगाई राहत, हाउस रेंट अलाउंस के साथ साथ ट्रैवल अलाउंस में इजाफा किया गया था. ऐसे में अब कर्मचारियों को उम्मीद है कि आने वाले नये साल में फिर उनके वेतन में इजाफा होगा.
अभी मिलता है 2.57 फीसदी फिटमेंट
दरअसल, सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी (7th Pay Commission) मिलती है. लेकिन अगर सरकार इसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी बढ़ा देती है तो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा. सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में लगभग 8 हजार रुपये का इजाफा हो जाएगा. यानि जिस कर्मचारी की सैलरी 10 हजार है, बढ़े हुए फिटमेंट फैक्टर के बाद सीधे 18 हजार रूपए हो जाएगी. हालाकि अभी तक सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी युनियन काफी दिनों से इस मांग पर अड़ी है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं. इस बार नए साल पर फिटमेंट में बढ़ोत्तरी संभव है.
HIGHLIGHTS
- नए साल पर कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर में इजाफे की संभावना
- अभी 2.57 फीसदी मिलता है फिटमेंट फैक्टर
- केन्द्र की मोदी सरकार ने फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने के दिये संकेत