/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/28/modi-93.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
7th pay commission: 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)और लगभग 62 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों का भत्ते में 4 फीसदी इजाफा कर दिया है. यानि अब केन्द्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलेगा. जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा होना तय है. एक आंकडे के मुताबिक यदि आपकी सैलरी 40000 रुपये प्रतिमाह है तो महंगाई भत्ते में इजाफे के बाद आपको 19200 रुपए सालाना इंकम होगी. यानि 1600 रुपए प्रतिमाह आपकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा. सरकार ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते को तत्काल प्रभाव से रिलीज करने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें : दशहरा से पहले किसानों की होगी चांदी, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 4000 रुपए
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया था. अब इसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. डीए में बढ़ोतरी के बाद कर्मियों की सैलरी में 6840 से लेकर 27,312 रुपये के बीच तक बढ़ोतरी होगी. यानि सैलरी के हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ेगी. यही नहीं सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को भी बोनस देने का ऐलान किया है. कैबिनेट फैसलों के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा फ्री राशन की अवधी को भी दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. जिससे देश के करोड़ो गरीब तबके के लोग लाभांवित होंगे.
सैलरी के हिसाब से इजाफा
केन्द्र सरकार के दिवाली से एक दम पहले लिये गए फैसले से लगभग एक करोड़ 12 लाख लोगों को सीधे फायदा होगा. आपको बता दें कि 38 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से आपके खाते में आपकी सैलरी के हिसाब से बढ़ोतरी होगी. जैसे यदि आपकी सैलरी 40 हजार रुपए है तो प्रतिमाह 1600 रुपए की बढ़ोतरी वेतन में हो जाएगी. यानि सालान 19200 रुपए का फायदा कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं जिसकी सैलरी 1 लाख रुपए है उसे सालाना लगभग 48000 रुपए का फायदा होगा. सरकार के फैसले का कर्मचारियों ने स्वागत किया है. हालाकि कर्मचारियों को रुके हुए एरियर की भी आस थी. जो अभी अधूरी रह गई है.
HIGHLIGHTS
- सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में की 4 फीसदी की बढोतरी
- 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 62 लाख पेंशनर्स होंगे लाभांवित
Source : News Nation Bureau