Advertisment

1st December से बदल जाएंगे 5 जरूरी नियम, जानें आम आदमी पर क्या होगा असर

1 December Changes: दिसंबर आने मे सिर्फ 3 दिन शेष बचे हैं, ऐसे में 1 दिसंबर से होने वाले बदलावों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि जिन पांच जरूरी बदलावों की हम बात कर रहे हैं, उनमें सभी नियम रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
1 DECEMBER

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

1 December Changes: दिसंबर आने मे सिर्फ 3 दिन शेष बचे हैं, ऐसे में 1 दिसंबर से होने वाले बदलावों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि जिन पांच जरूरी बदलावों की हम बात कर रहे हैं, उनमें सभी नियम रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं. 1 दिसंबर से जहां सिम की खरीद व बंद करने के नियम पूरी तरह बदल जाएंगे. इसके अलावा एटीएम यूज करने के नियमों में भी परिवर्तन संभव है.  इसके अवावा एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती हो सकती है. वहीं सर्दियों के चलते ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होना निश्चित है. इसके अलावा कई अन्य चीजों की डेड लाइन भी 30 नवंबर को पूरा हो रही है. जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है.... 

सिम कार्ड खरीद के नियम
आजकल देश में 90 प्रतिशत लोगों के हाथों में मोबाइल है. जिसके चलते कहीं न कहीं मोबाइल में सिम खरीद व बंद करने की जरूरत सभी को पड़ती है. आपको बता दें कि सरकार 1 दिसंबर से सिम कार्ड खरीदने के नए नियमों को लागू करने जा रही है. सरकार पहले इसे 1 अक्टूबर को लागू करने वाली थी लेकिन बाद में इसे दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. यदि आप हाल-फिलहाल में नया सिम खरीदने की फ्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये नियम जानना जरूरी है. अन्यथा सिम कार्ड नहीं खऱीद पाएंगे.साथ ही बंद भी नहीं कर पाएंगे. 

खानी पड़ सकती है जेल की हवा 
केंद्र सरकार फर्जी सिम कार्ड को लेकर एक्शन मोड़ में आ गई है. क्योंकि कई फ्रॅाड की वजह फ्रर्जी सिम कार्ड ही बनते हैं..  इसीलिए बताया जा रहा है कि नए सिम खऱीदने के लिए आपको कई नियमों को फॅालो करना जरूरी होगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन ने जो नए नियम जारी किए हैं उनमें सजा का भी प्रावधान रखा गया है. अगर विक्रेता या फिर सिम खरीदने वाला नियमों को तोड़ता है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. 

10 लाख का जुर्माना 
सिम कार्ड के नए नियमों के अनुसार सिम बेचने वाले सभी डीलर्स की प्रमाणिकता होनी आवश्यक है. किसी भी सिम बेचने वाले व्यापारी की पुलिस वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की होगी. नियमों की अनदेखी करने पर 10 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है. बता दें कि व्यापारियों के वेरिफिकेशन के लिए 12 महीने का समय दिया गया है. वहीं सिम बंद करने के नियमों भी बदलाव किया गया है. 

एटीएम इस्तेमाल में चेंजिज
जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी भी बैंक की एटीएम मशीन पर जाकर आप कैश विड्रॅाल (cash withdrawal)कर लेते हैं. जिसमें कई बार फर्जीवाड़े के भी चांस रहते हैं. बताया जा रहा है कि पीएनबी के बाद अब कई अन्य बैंक भी मशीन से कैश विड्रॅाल करने के तरीके में बदलाव करने वाले है. यानि आपको कार्ड मशीन में लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट (Generate OTP) होगा. जिसे आप एटीएम मशीन की स्क्रिन पर दिये गए ऑप्शन पर डालेंगे तभी आपका कैश निकल पाएगा. हालाकि कौन-कौन बैंक ये सुविधा करने वाले हैं. इसकी जानकारी अभी नहीं है.

LPG सिलेंडर के रेटों में बदलाव
दरअसल, हर माह की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder)के दामों में बदलाव किया जाता है. पिछली बार एलपीजी कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम 125 रुपए तक घटा दिये गये थे. इसके बाद घरेलू सिलेंडर के दामों में भी अच्छा-खासा कटौती की गई थी. उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती कर दी थी.  आलाधिकारियों का मानना है कि दामों में कुछ कमी होना लाजमी है. हालांकि होने वाली कटौती को लोग आचार संहिता का उलंघन भी बता रहे हैं. आपको बता दें कि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा तो अभी तक नहीं हुई है... 

ट्रेन टाइम-टेबल चेंज
आपको बता दें कि दिसंबर माह में ट्रेन रूट्स पर कोहरे का पहरा हो जाता है. जिसके चलते ट्रेनों के आवागमन में परेशानी होती है. इसलिए बताया जा रहा है कि अलसुबह चलने वाली ट्रेनों के टाइम-टेबल में कुछ बदलाव  (changes in the time table of trains)होने वाला है. हालाकि किस-किस ट्रेन का टाइम टेबल बदलेगा. इसकी पुष्टी 1 दिसंबर में ही होगी. इसके अलावा थर्ड पार्टी इंश्योंरेस के भी कुछ नॅामिनल चार्जेज बढ़ने वाले हैं.

HIGHLIGHTS

  • सिम खरीदने के लिए नियमों से लेकर घट सकते हैं एलपीजी सिलेंडर के दाम
  • एटीएम इस्तेमाल के नियमों में होगा आमूलचूल परिवर्तन
  • सिम कार्ड बंद करने के लिए करना होगा ये जरूरी काम

Source : News Nation Bureau

SIM Card Rule Sim Card Rules cyber fraud Rule Change Sim Card New Rules New SIM Rule UAN-Aadhaar Linking lpg cylinder changes changes in the time table
Advertisment
Advertisment
Advertisment