Railway Alert! कोहरे के आगे धीमी हुई रेल की रफ्तार, 26 ट्रेनें एक से पांच घंटे लेट

कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली आ रही 26 ट्रेनें आज देरी से आ रही है, ये ट्रेनें एक से पांच घंटे तक लेट बताई जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Railway Alert! कोहरे के आगे धीमी हुई रेल की रफ्तार,  26 ट्रेनें एक से पांच घंटे लेट

दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें एक से पांच घंटे लेट( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली आ रही 26 ट्रेनें आज देरी से आ रही है, ये ट्रेनें एक से पांच घंटे तक लेट बताई जा रही है. इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा लेट रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस है, जो पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. वहीं, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस तीन घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, दरभंगा-आनन्द विहार सपंर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे, रीवा आनन्द विहार रीवा एक्सप्रेस दो घंटे, आजम-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे, राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे और बांद्रा-नई दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: EPFO ने सब्सक्राइबर्स को किया अलर्ट, सावधानी बरतें नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

वहीं शुक्रवार को दिल्ली आने वाली कम से कम 23 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है. सप्ताह के दौरान शहर में हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया था. सेंटर-रन सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (एसएएफएआर) के अनुसार, दिल्ली का समग्र गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार सुबह 157 दर्ज किया गया.

Source : IANS

Fog Railway delhi Indian Railway trains North India
      
Advertisment