2000 Note New Update: जब से आरबीआई ने 2000 के नोटों को चलन से बाहर किया है. तभी से भ्रांतियों भरी खबरे सर्कुलेट हो रही हैं. लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ट्वीट कर लोगों का काम आसान कर दिया है. एसबीआई ने कहा है कि प्रतिदिन 20000 रुपए बदलने के लिए किसी खाते या आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. सीधे जाकर भी किसी भी बैंक शाखा में 2000 के 10 नोट एक्सचेंज किये जा सकते हैं. बैंकिग समूह के आलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए नियमों को फॅालो करने के लिए कहा है..
यह भी पढ़ें : Indian Railway: अब बिना पैसे दिये करें ट्रेन में यात्रा, फ्री में बुक होगा टिकट
सीधे बदल सकते हैं नोट
दअसल, शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 का सर्कुलेशन पूरी तरह बंद कर दिया था. साथ ही इन नोट को एक्सचेंज करने के लिए 23 जनवरी से 30 सितंबर तक का टाइम लोगों को दिया गया था. साथ ही नियमों के मुताबिक कुछ एक व्यक्ति प्रतिदिन सिर्फ 10 नोट ही बदल सकता है. यानि 20,000 रुपए प्रतिदिन. नोट बदलने को लेकर कई अन्य़ खबरें भी सर्कुलेट हुई. जैसे नोट बदलने के लिए आपका संबंधित बैंक में खाता होना जरूरी है, या आपके पास कोई आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड होना जरुरी है. इस सभी खबरों में विराम लगाते हुए एसबीआई की ओर से विगत दिवस एक ट्विट किया गया है. जिसमें एसबीआई ने साफ कहा है 10 नोट बदलने के लिए किसी भी प्रकार के आईडी प्रूफ की कोई जरूरत नहीं है..
2018-19 में ही बंद हो गई थी छपाई
जानकारी के मुताबिक 2000 के जिस नोट को बंद किया है. उसकी छपाई 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी. यानि सरकार का 4 साल पहले से ही 2000 के नोट को बंद करने का प्लान था. 2000 रुपये के नोट को नोटबंदी के बाद मार्केट में आई कैश की कमी को पूरा करने के लिए लाया गया था. लेकिन इसमें फर्जीवाड़े की खबरे भी आने लगी थी. सरकार ने तभी प्लान किया था कि यह नोट बंद किया जाएगा. अब जब नोट के बंद करने के लिए अधिकारिक घोषणा हो चुकी है तो लोगों खलबली का माहौल है. हालांकि आरबीआई बने नोट बदलने के लिए पूरे 127 दिन लोगों को दिये हैं. ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो..
HIGHLIGHTS
- 2000 के नोट एक्सचेंज को लेकर अभी भी कई भ्रांतियां, यहां मिलेगी सही जानकारी
- बैंक खाता या किसी पहचानपत्र के बगैर भी बदल जाएंगे 10 नोट
- एसबीआई ने देशभर के शाखा प्रबंधकों को आदेशित करते हुए बनाया नियम
Source : News Nation Bureau