2000 Note:2000 के नोटों की कालाबाजारी को लेकर एक्शन में सरकार, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

2000 Note New Update:23 मई से 2000 के नोट बदलना शुरु हो गया है. ऐसे में कई समस्याएं सामने आ रही हैं. जहां एक और ग्राहक आरबीआई के नियमों में उलझे हैं. वहीं कई स्थानों पर 2000 के नोटों की कालाबाजारी की खबर है. जैसे पेट्रोल पंप व कुछ ज्वैलर्स अपना सामा

author-image
Sunder Singh
New Update
2000RS

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

2000 Note New Update:23 मई से 2000 के नोट बदलना शुरु हो गया है. ऐसे में कई समस्याएं सामने आ रही हैं. जहां एक और ग्राहक आरबीआई के नियमों में उलझे हैं. वहीं कई स्थानों पर 2000 के नोटों की कालाबाजारी की खबर है. जैसे पेट्रोल  पंप व कुछ ज्वैलर्स अपना सामान 2000 के नोटों के बदले महंगे में बेच रहे हैं. साथ ही  आरोप है कि बैंक में सैटिंग करके अपने नोट बदलवा ले रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है. निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कालाबाजारी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: 14वीं किस्त को लेकर आया नया अपडेट, लाभार्थी आज ही करां ले 2 जरूरी काम

ये आ रहा कंफ्यूजन 
दरअसल, एसबीआई ने 22 मई को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें साफ कहा गया था कि 2000 के नोट बदलने के लिए किसी स्लिप या आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. ग्राहक सीधे काउंटर पर जाकर 2000 रुपए के नोट के बदले चलन में आने वाली मुद्रा ले सकते हैं.  लेकिन कई बैंक में अभी भी आईडी प्रूफ की डिमांड की जा रही है. जिसके चलते बैंकों में भीड़ भी कुछ बढ़ने लगी है.. क्योंकि  पीएनबी ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि उसकी ब्रांचेस में लोग आधार या वेरिफाइड डॉक्युमेंट की डिटेल्स दिए बिना ही ₹2000 के नोट बदल सकते हैं. इसलिए ग्राहक कंफ्यूजन में हैं आखिर करें तो क्या? 

कालाबाजरी का आरोप 
आपको बता दें कि हर शहर में कुछ पेट्रोल पंप व ज्वैलर्स की दुकानें ऐसी आपको जरूर मिल जाएंगी. जो 2000 के नोट बंदी की जमकर फायदा ले रहे हैं. मध्यप्रदेश में तो एक साड़ी शॅारूम वाले ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड तक लगा दिया था. जिसमें लिखा था उसके यहां 2000 के नोट चल रहे हैं. साथ ही वह सस्ते में साड़़ी बेच रहे हैं. इसके अलावा भी कई अन्य शहरों से भी इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. जिन पर स्थानीय प्रशासन को सख्त होने के लिए कहा गया है. साथ ही कार्रवाई के कड़े निर्देश भी दिये जाने की खबर है.

HIGHLIGHTS

  • कुछ पेट्रोल पंप व ज्वैलर्स पर नोटों की कालाबाजारी का आरोप 
  • ज्यादा पैसे लेकर महंगे में बेच रहे प्रोडेक्ट, 2000 के नोटों का बैन के बाद भी सर्कुलेशन जारी 
  • ग्राहक भी रिजर्व बैंक के नियमों को समझने में खा रहे धोखा

Source : News Nation Bureau

RBI Reserve Bank Of India 2000 ka note ban 2000 rupee notes 2000 Currency 2000 ka note
      
Advertisment