2000 KA Note: 2000 का नोट बदलने के सिर्फ 23 दिन शेष, 30 सितंबर 2023 है अंतिम दिन

2000 के नोट बदलने व जमा करने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. क्योंकि 30 सितंबर 2023 नोट बदलने का अंतिम दिन होगा. अगस्त और सितंबर दोनों ही माह त्योहारी होते हैं. जिसके चलते दोनों माह में बैंक की छुट्टियों की भरमार होती है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
2000 note34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

2000 KA Note Update: 2000 के नोट को बदलने की अंतिम तारीख नजदीक  आ गई है. बैंक छुट्टियों को निकाल दिया जाए तो अंतिम तिथि तक सिर्फ 23 दिन ऐसे हैं जिनमें आप बैंक जाकर 2000 रुपए के नोट को बदल सकते हैं.  19 मई, 2023 को जारी आरबीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार 2000 रुपये के बैंक नोटों को डिपॉजिट करने या बदलने की सुविधा सिर्फ 30 सितंबर, 2023 तक उपलब्ध होगी. इसके बाद ये नोट रद्दी में तब्दील हो जाएंगे. यानि किसी काम के नहीं बचेंगे. इसलिए समय रहते 2000 के नोट को या तो बदल लें या बैंक में डिपॅाजिट कर दें.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Free Ration facility: अब ये लोग नहीं ले पाएंगे फ्री राशन सुविधा का लाभ, नियमों में हुआ खास बदलाव

4 माह का दिया था समय 
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के नोट बदलने या डिपॅाजिट करने के लिए पूरे 4 माह का टाइम दिया था. 2000 रुपये के मूल्यवर्ग के नोट 30 सितंबर, 2023 तक ही बैंक में जमा होना निर्धारित है. हालांकि 2000 के नोट ज्यादातर जमा भी हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब मार्केट या किसी के पास सिर्फ 15 फीसदी नोट ही बचे हैं. ज्यादातर नोट या तो बदले जा चुके हैं. या बैंक में जमा हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी 15 फीसदी से ज्यादा नोट अभी मार्केट में बताए जा रहे हैं.  जिन्हें इन्हीं 23 दिन के अंदर बदला जाना निर्धारित है... 

बैंक छुट्टियों की भरमार 
आपको बता दें कि अगस्त के 8 दिन बीत चुके हैं. सिर्फ 22 दिन शेष बचे हैं. लेकिन इनमें से कुल 10 दिन ही बैंक खुलेंगे. शेष बचे 12 दिनों की छुट्टियां है. ऐसे सितंबर के माह में भी छुट्टियों की भरमार है. 30 दिनों में सिर्फ 13 दिन ही बैंकों में कामकाज होगा. 17 दिन बैंक होलीडे है. हालांकि बैंक छुट्टियां राज्यवार होती है. कई क्षेत्र के लोगों को ज्यादा दिन भी 2000 रुपए के नोट को बदलने का टाइम मिलेगा.. अगस्त की बात करें तो पारसी न्यू ईयर (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, फर्स्ट ओणम, थिरुवोनम, रक्षाबंधन और रक्षाबंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-ल्हाबसोल के मौके पर बैंकों का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. 

सितंबर में सिर्फ 13 दिन ही खुलेंगे बैंक 
वहीं सितंबर की बात करें तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है इस दिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन अवकाश रहेगा. गणेश चतुर्थी भी इसी महीने में है, इस मौके पर भी बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इसके अलावा भी कई ऐसे त्योहार हैं. जिनके अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसलिए जिनके पास 2000 के नोट हैं नुकसान से बचने के लिए तत्काल बदल लें, अथवा बैंक में जमा कर दें...

HIGHLIGHTS

  • अगस्त के 22 दिनों में सिर्फ 10 दिन ही खुलेंगे बैंक, सितंबर में भी 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • बैंक होलीडे लिस्ट देखकर जल्द बदल लें 2000 के नोट
  • अभी मार्केट में 10 फीसदी से ज्यादा हैं 2000 के नोंट, 30 सितंबर के बाद हो जाएंगे रद्दी 

Source : News Nation Bureau

August bank holidays list Bank Holidays List Rs 2000 notes Bank Holiday list of bank holidays
      
Advertisment