Advertisment

2 जुलाई तक रद्द रहेंगी इन रूट्स की 18 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways: अगर आप इन ट्रेनों से अगले दो दिनों में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अन्यथा परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. क्योंकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले दो दिनों यानि 2 जुलाई तक रद्द करने का निर्णय लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train  2

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: अगर आप इन ट्रेनों से अगले दो दिनों में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अन्यथा परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. क्योंकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगले दो दिनों यानि 2 जुलाई तक रद्द करने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 2 जुलाई तक कुल 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल इन ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी ट्रेन कैंसिल लिस्‍ट जारी करके दी है. इसलिए आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही अपनी यात्रा प्लान करें. ताकि सफर में आने वाली किसी भी परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें : अब महंगा स्टांप शुल्क देने का झंझट हुआ खत्म, सिर्फ 5000 रुपए में कराएं रजिस्ट्री

रेलवे के अनुसार, राजनांदगांव-कलमाना (नागपुर) रेल खंड के बीच तीसरी लाइन पर काम चल रहा है, जिस कारण से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही चार अन्य को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो सिग्नलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. यह काम 29 जून से 1 जुलाई के बीच किया जाएगा. 

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्‍ट
-ट्रेन संख्या 08741 दुर्ग-गोंडिया मेमू स्पेशल 29 जून और 30 जून को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल 29 जून और 30 जून को गोंदिया चलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है.
-ट्रेन संख्या 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल 29 जून और 30 जून को गोंदिया से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन रद्द है.
-ट्रेन संख्या 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 29 जून और 30 जून को इतवारी से छूटने वाली ट्रेन रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 29 जून और 30 जून को कोरबा से चलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है.
-ट्रेन संख्या 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस 29 जून और 30 जून को इतवारी से चलने वाली रद्द है.
-ट्रेन संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 जून और 30 जून को बिलासपुर से चलेगी.
-ट्रेन संख्या 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 जून और 1 जुलाई को इतवारी से छूटेगी.
-ट्रेन संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 29 जून को कैंसिल है.
-इतवारी से 30 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 29 जून को सिकंदराबाद से चलेगी, अन्‍य दिन कैंसिल है.
-ट्रेन संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 जून को रायपुर से छूटने वाली ट्रेन रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस 28 जून और 29 जून को निजामुद्दीन से चलेगी.
-ट्रेन संख्या 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 जून और 30 जून को रायगढ़ से चलेगी.
-28 जून को बीकानेर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-30 जून को बीकानेर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-28 जून, 29 जून और 30 जून को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द है.
-ट्रेन संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 30 जून, 1 जुलाई और 2 जुलाई को इतवारी से चलेगी.

HIGHLIGHTS

  • भारतीय रेलवे ने कुल 18 ट्रेनों को किया 2 जुलाई तक रद्द
  • रेलवे ने लिस्ट जारी किया लोगों को सूचित 
  • ऑटो सिग्नलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते लिया गया ट्रेन रद्द का फैसला 
Indian Railways News Indian Railways IRCTC INDIAN RAILWAYS Train canceled IRCTC indian railways update
Advertisment
Advertisment
Advertisment